राजस्थान में सर्दी शुरू हो गई है। लगातार दूसरे दिन रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजस्थान के 4 शहरों को छोड़कर बाकी सभी शहरों में पारा 20 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे चला गया है | सबसे ठंडी सर्दी सीकर जिले में रही, जहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा राजधानी जयपुर में भी लोगों को बीती रात ठंड का अहसास हुआ | ग्रामीण इलाकों में पारा 20 डिग्री से भी नीचे चला गया | वहीं, कल से अगले दो दिनों तक राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।
जयपुर मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, 16 और 17 अक्टूबर को राज्य के मौसम में बदलाव होगा। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण धौलपुर, भरतपुर, कोटा जिले, मध्य प्रदेश की सीमा से लगे बारां, बूंदी और झालावाड़ में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है | इसके साथ ही इन जिलों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए 16 और 17 अक्टूबर को येलो अलर्ट भी जारी किया है |
बीती रात सीकर, चुरू, अलवर और नागौर में सबसे ज्यादा सर्दी रही। सीकर में जहां पारा 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं चुरू, अलवर और नागौर में यह 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया | जयपुर के बीकानेर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री पहुंच गया. राज्य के 33 में से 26 जिलों में बीती रात न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस या उससे कम दर्ज किया गया |