PM Modi in Greece: 40 साल में पहली बार भारत के PM पहुंचे ग्रीस, वहां रह रहे भारतियों ने किया भव्य स्वागत

PM Modi in Greece: ग्रीक पीएम के निमंत्रण पर ग्रीस पहुंचे PM मोदी जिसके बाद भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। बता दें कि चंद्रयान 3 की सफलता पर ग्रीस में रह रहे भारतियों से करेंगे बात।
40 साल में पहली बार भारत के PM पहुंचे ग्रीस
40 साल में पहली बार भारत के PM पहुंचे ग्रीसImage Credit - Since Independence
Updated on

PM Modi in Greece: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद ग्रीस पहुँच चुके हैं। यहां वह चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी भारतीय सैनिकों के मकबरे पर पुष्पांजली अर्पित करेंगे।

आपको बता दें कि पीएम की बिजनेस लीडर्स के साथ भी बातचीत होगी l आखिरी बार PM के तौर पर इंदिरा गांधी पहुंची थी l

ग्रीस में रह रहे भारतियों ने मोदी का किया स्वागत

ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचे PM मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित। एयरपोर्ट के बाहर ग्रीस में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

इसके बाद PM मोदी ने 'टॉम्ब ऑफ अननोन सोल्जर' पर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

भारतीय मूल के लोगों ने PM मोदी को ग्रीस का पारंपरिक मुकुट भी पहनाया, बता दें कि इस मुकुट को हेड्रेस कहा जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रीस पिछले कुछ समय से भारत की ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल को ख़रीदना चाहता है।

PM मोदी के इस दौरे से यह प्रतीत होता है कि PM मोदी और ग्रीस के प्रधानमंत्री के बीच ब्रह्मोस मिसाइल की खरीद पर कोई डील हो सकती है।

इंदिरा के बाद ग्रीस का दौरा करने वाले PM मोदी बने दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि 40 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री ग्रीस के दौरे पर गया है।

ग्रीस जाने वाले मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं। PM मोदी से पहले इंदिरा गाँधी ने 1983 में ग्रीस का दौरा किया था।

40 साल में पहली बार भारत के PM पहुंचे ग्रीस
Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 पर नेताओं के बयान सुन लोग हुए हैरान, ममता बनर्जी समेत इन लोगों ने दिया अपने अधूरे ज्ञान का परिचय
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com