Israel-Hamas War: गाजा से 10 लाख लोगों ने किया पलायन, सुलग रहा वेस्ट बैंक

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है। इजरायल के हमले की आशंका के बीच अब तक गाजा पट्टी से 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है। दोनों देशों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
Israel-Hamas War: गाजा से 10 लाख लोगों ने किया पलायन
Israel-Hamas War: गाजा से 10 लाख लोगों ने किया पलायन
Updated on

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है। इजरायल के हमले की आशंका के बीच अब तक गाजा पट्टी से 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है।

एक सप्ताह के अंदर गाजा ने इजरायल के ऊपर एयरस्ट्राइक की है और हमास अब भी इजरायल पर रॉकेट से हमले कर रहा है। बीते सोमवार को संसद शुरू होने से पहले ही हमास ने इजरायल के संसद पर रॉकेट दागना शुरू कर दिया था। इसकी वजह से वहां के प्रधानमंत्री को अपने मंत्रियों के साथ संसद के बंकरों में छिपना पड़ा था।

Israel-Hamas War: सुलग रहा वेस्ट बैंक

दोनों देश के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और एयरस्ट्राइक का असर वेस्ट बैंक में भी देखने को मिल रहा है। वेस्ट बैंक पूरी तरह से सुलग उठा है और अब तक इजारायल की सेना पर 10 से ज्यादा हमले हो चुके हैं।

इस हमले में 55 फिलिस्तानी मारे गए है। 2005 के बाद ऐसा मामला मंजर देखने को मिल रहा है जहां पर इतनी ज्यादा मौते हुई है। इसी के साथ ही हमास भी धीरे-धीरे लोकप्रिय होता जा रहा है।

Israel-Hamas War: हालिया विवाद की क्या है वजह

हमास के प्रवक्ता खालिद कादोमी ने समाचार एंजेसी को बताया कि यह हमला फिलिस्तीनी नागरिकों द्वारा दशकों से सहे गए सभी अत्याचारों का जवाब था। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय गाजा पट्टी में अत्याचार रोके जाने के साथ ही फिलिस्तानी लोगों पर अत्यचार बंद होना चाहिए। हमास ने कहा कि अल अक्सा जैसे पवित्र स्थानों को मुक्त किया जाना चाहिए। हमास ने अरब और इस्लामिक देशों से इस लड़ाई में समर्थन देने का आह्वान किया है।

Israel-Hamas War: कैसे शुरू हुई दोनों देशों के बीच लड़ाई

फिलिस्तानी सशस्त्र संगठन हमास ने इजरायल के खिलाफ ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड शुरू किया था। मई 2021 में इनके बीच 11 दिन के युद्ध के बाद सबसे बड़ा संघर्ष हुआ था। हमास का कहना है कि उसने 5,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं और इजरायल ने पुष्टि की है कि हमास के लड़ाकों ने उसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों में घुसपैठ की है। सूत्रों के मुताबिक अब तक लगभग दोनों देश के तरफ से 4000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी है।

Israel-Hamas War: हमास जल, थल और नभ से करता है हमले

इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हमास तीन अलग-अलग तरीकों से हमले करता है। ये हमले समुद्र से, जमीन से और हवा से किया जाता है। स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े छह बजे हमास ने अचानक हमला बोल दिया था।

हमास के हमले के जवाब में इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में ऑपरेशन आइरन शॉर्ड्स' शुरू किया था। हमले की शुरूआत यहूदियों के त्योहार सिमचट तोराह के दिन शुरू हुई थी। इसकी वजह से इजरायल और तिलमिला उठा।

Israel-Hamas War: सड़कों पर घूम रहें हथियार बंद लोग

जानकारी के अनुसार रॉकेट का हमला उत्तरी तेल अवीव में हुआ था। इसके अलावा हमास ने अपने लड़ाके भी दक्षिण में भेज दिए है। इज़रायली मीडिया के अनुसार, हमास के बंदूकधारियों ने दक्षिणी शहर सदराद में यात्रियों पर गोलीबारी की है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हथियारबंद लोग खुली जीप में सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इजरायल के तरफ से हमास के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की जा रही है।

Israel-Hamas War: गाजा से 10 लाख लोगों ने किया पलायन
Rajasthan Election: गहलोत और कमलनाथ ने रोकी ईआरसीपी, दोष मढ़ रहे केंद्र पर: राठौड़
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com