Nepal Earthquake: विनाशकारी भूकंप ने नेपाल में मचाई तबाही, 154 की मौत

नेपाल में देर रात आए भूकंप की वजह से चारों ओर हाहाकार मच गया है। अब तक 154 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस दौरान कई इमारतें ढहकर मलबे में तब्दील हो गई। ऐसी आंशाका जतायी जा रही है कि इस मलबे में सैकड़ों लोग दबे हो सकते है। भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई है। नेपाल में राहत बचाव कार्य जारी है।
विनाशकारी भूकंप ने नेपाल में मचायी तबाही, 154 की मौत
विनाशकारी भूकंप ने नेपाल में मचायी तबाही, 154 की मौत

नेपाल में देर रात आए भूकंप की वजह से चारों ओर हाहाकार मच गया है। अब तक 154 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

इस दौरान कई इमारतें ढहकर मलबे में तब्दील हो गई। ऐसी आंशाका जतायी जा रही है कि इस मलबे में सैकड़ों लोग दबे हो सकते है। भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई है। नेपाल में राहत बचाव कार्य जारी है।

154 लोगों की हुई मौत

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात आए भूकंप ने नेपाल के उत्तर-पश्चिमी के जाजरकोट और रुकुम में भारी तबाही मचायी है।

इस भूकंप में अब तक 154 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 140 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। राहत बचाव कार्य जारी है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। युद्ध स्तर पर पहाड़ी और गांवों में राहत बचाव कार्य जारी है।

प्रधानमंत्री भूकंप प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने निकले

नेपाल में हुए तबाही से प्रभावित लोगों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सभी हेली ऑपरेटरों को तैयार रहने के लिए कहा गया है।

जो भूकंप प्रभावित इलाका है वहां पर नियमित उड़ान की आवाजाही निलंबित कर दी गई है। वहां के नेपालगंज हवाई अड्डे पर एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गए है।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भूकंप से प्रभावित इलाकों को दौरा करने के लिए निकल चुके हैं।

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने नेपाल में हुए विनाशकारी भूकंप को लेकर दुख जताया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत पूरे नेपाल के लोगों के साथ एक जुटता से खड़ा है।

उन्हें हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। शोक संतप्त परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं है। पीएम ने लिखा कि हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

विनाशकारी भूकंप ने नेपाल में मचायी तबाही, 154 की मौत
ड्यूटी के दौरान टीटीई ने बरती लापरवाही, रेलवे को हुआ 8 करोड़ का नुकसान
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com