क्या है इंटरसेप्शन, जिसके जरिए इजरायल ने किया 99 प्रतिशत मिसाइल का खात्मा

ईरान और इजरायल दोनों देशों में युद्ध की स्थिती बनती जा रही है। ईरान ने लगभग 330 ड्रोन और मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया था, लेकिन इजरायल ने ये ड्रोन मिसाइलों का खात्मा इंटरसेप्शन के जरिए कर दिया। ऐसे में आपको लग रहा होगा क्या है इंटरसेप्शन, तो चलिए आपको बताते हैं।
क्या है इंटरसेप्शन, जिसके जरिए इजरायल ने किया 99 प्रतिशत मिसाइल का खात्मा
क्या है इंटरसेप्शन, जिसके जरिए इजरायल ने किया 99 प्रतिशत मिसाइल का खात्मा

ईरान और इजरायल दोनों देशों में युद्ध की स्थिती बनती जा रही है। ईरान ने लगभग 330 ड्रोन और मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया था,

लेकिन इजरायल ने ये ड्रोन मिसाइलों का खात्मा इंटरसेप्शन के जरिए कर दिया। ऐसे में आपको लग रहा होगा क्या है इंटरसेप्शन, तो चलिए आपको बताते हैं।

2016 से ईरानी सेना कर रही इस्तेमाल

इंटरसेप्शन वो होता है जिसमें दुश्मन अपने फाइटर जेट, मिसाइल, हेलिकॉप्टर या ड्रोन से हमला करता है, तब उसे अपनी सीमा पर आने से पहले आसमान में या अंतरिक्ष में रोककर उसे बर्बाद कर देना, या फिर सीधा हमला करके उसे खत्म कर देने को ही इंटरसेप्शन कहते हैं।

इन मिसाइलों के खात्में में आयरन डोम, सी-डोम और ऐरो एयर डिफेंस सिस्टम ने इजरायल की मदद की। ईरान ने इजरायल के ऊपर एमाद मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। इस मिसाइल का व्यास 1.25 मीटर है। इसमें एक ही वॉरहेड लगता है।

जिसका वजन 750 किलोग्राम होता है। साथ ही इसकी CEP 10 मीटर है। यानी टारगेट के पांच 10 मीटर इधर-उधर भी गिरा तो भी टारगेट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इसकी रेंज 1700 किलोमीटर है। इस मिसाइल की खास बात ये है कि इसमें मैन्यूवरेबल रीएंट्री व्हीकल (MaRV) होता है।

यानी जरूरत पड़ने पर इसकी दिशा बदली जा सकती है। इसे इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) की कैटेगरी में भी रखा जाता है। यह देखने में शहाब-3 मिसाइल की तरह दिखती है। आपको बता दें कि 2016 से ईरानी सेना इसका इस्तेमाल कर रही है।

क्या है इंटरसेप्शन, जिसके जरिए इजरायल ने किया 99 प्रतिशत मिसाइल का खात्मा
भारत के बेटे सरबजीत को बरसों बाद मिला इंसाफ़, अमीर की गोली मारकर हत्या

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com