11 SIXES

कोलकाता को मंहगी पड़ी कार्तिक की गलती, 2 रन पर खेल रहे डुप्लिसिस का छोड़ा कैच , बना डाले 86 रन

Prabhat Chaturvedi

आईपीएल के फाइनल में दिनेश कार्तिक ने तीसरे ओवर में एक ऐसी गलती कर दी, जो उन्हें लंबे समय तक चुभती रहेगी। दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ओएन मोर्गन ने पावरप्ले में बड़ी चतुराई से स्पिनर शकील अल हसन को बुलाया था।

ऐसा होता है कि बल्लेबाज शुरुआत में ही स्पिनरों की मोहक गेंदों पर शॉट लगाने की गलती कर देते हैं। मॉर्गन भी अपनी रणनीति में कामयाब हो जाते, लेकिन दिनेश कार्तिक ने एक बड़ी गलती कर दी।

वैसे तो बेहतरीन विकेटकीपर हैं कार्तिक मगर एक गलती पड़ गयी भारी

वैसे कार्तिक एक शानदार विकेटकीपर हैं। वह खुद भी केकेआर के कप्तान रह चुके हैं। टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं, लेकिन इतने अहम मैच में उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी, जिसकी वजह से पांच मिनट के अंदर ही सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।

फैंस ने जैम कर सोशल मीडिया पर कार्तिक को आड़े हाथों लिया 

फैंस ने कहा कि आईपीएल फाइनल जैसे बड़े मैच में कार्तिक विरोधी टीम के इतने बड़े बल्लेबाज की इतनी आसान स्टंपिंग नहीं छोड़ सकते। हालाँकि, यह कहना होगा। दरअसल कार्तिक ने फाफ डु प्लेसिस की स्टंपिंग तब छोड़ी जब वह सिर्फ 2 रन पर थे। नतीजा डुप्लेसिस की धमाकेदार पारी के रूप में आया।

डुप्लेसिस ने दिनेश के जले पर छिड़का नमक

आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने 59 गेंदों में 86 रन बनाए। जिससे सीएसके ने फाइनल में शानदार 192 रन बनाए। अब अगर इस मैच में कोलकाता की हार होती है तो इसकी बड़ी वजह कार्तिक की गलती और डुप्लेसिस की बल्लेबाजी होगी।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील