America

अमेरिका मदद को हुआ राजी, तो चर्चा में आए डोभाल, जानें 24 घंटे में कैसे भारतीय विदेश नीति ने दिखाया कमाल

Manish meena

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचाई है। संकट के इस कठिन समय में पहले रुकने के बाद, अब अमेरिका ने भारत को वैक्सीन उत्पादन के लिए कच्चा माल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। अमेरिका ने यह विश्वास तब व्यक्त किया जब भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजिित डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष जैक सुलिवान के साथ वार्ता की। इसके बाद ट्विटर पर अजित डोभाल ट्रेंड करने लगे।

अजित डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवान से फोन पर बातचीत की

अजित डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवान से फोन पर

बातचीत की। इसके बाद ही अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और

तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत को कोविशील्ड वैक्सीन के लिए

कच्चे माल की आपूर्ति करने का वादा किया। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एमिली हॉर्ने ने कहा, "जिस तरह से हमारे अस्पताल महामारी के शुरुआती चरण से जूझ रहे थे, तब भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका को सहायता भेजी थी।" इसी तरह, अमेरिका भी जरूरत के इस समय में भारत की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। "

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत को कोविशील्ड वैक्सीन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति करने का वादा किया

भारत ने अमेरिका से कोविशिल्ड वैक्सीन के उत्पादन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति करने का अनुरोध किया था। हॉर्न ने कहा कि भारत के अग्रिम मोर्चों के कर्मियों और कोविड -19 रोगियों की सहायता के मद्देनजर, अमेरिका ने भारत को पीपीई किट के अलावा कोविड परीक्षण किट, वेंटिलेटर और अन्य उपकरण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ऑक्सीजन के उत्पादन और संबंधित सामानों की आपूर्ति भारत को तुरंत उपलब्ध कराने के विकल्पों पर काम कर रहा है।

यूजर्स ने अजित डोभाल को बताया भारत का जैम्स बॉन्ड

अमेरिका की ओर से भारत को सहायता करने का आश्वासन दिए जाने के बाद से अजित डोभाल ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं। कई ट्विटर यूजर्स का कहना है कि जहां अजित डोभाल हैं, वहां राह है। अमेरिका को इनकार से इकरार तक लाने वाले अजित डोभाल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा, भारत के 'जैम्स बॉन्ड' ने फिर कर दिखाया।

Like and Follow us on :

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी

महाराष्ट्र की 11 ऐसी सीटें जहां हार और जीत में था सिर्फ चंद हजार वोटों का अंतर

पांच हजार बच्चों पर गहराया पढ़ाई का संकट, स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों से मांगी फीस