America

#Artical370 – संयुक्त राष्ट्र आज पाकिस्तान-चीन की गुप्त बैठक की मांग पर सुनवाई करेगा

पाकिस्तान ने कश्मीर पर आर्टिकल 370 हटाने के बाद यूएन से गुप्त बैठक की मांग की है

savan meena

डेस्क न्यूज – जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले के खिलाफ चीन और पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा की मांग की थी, UNSC ने ये मांग स्वीकार कर ली है और 16 अगस्त को 10 बजे से चर्चा रखी है, खास बात है कि UNSC की ये बैठक 'क्लोज डोर' बैठक है. मतलब ये बैठक बंद कमरे में होगी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई को डिप्लोमेट्स ने बताया कि हाल में ही बैठक बुलाने की मांग आई थी, चीन के करीबी सहयोगी पाकिस्तान ने इस बारे में अगस्त महीने में सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष पोलैंड को लेटर लिखा था।

UNSC में कश्मीर मामले पर चर्चा ऐसे वक्त हो रही है जब हॉन्ग कॉन्ग में 10 हफ्तों से चल रहे लोकतंत्र समर्थकों के प्रदर्शन का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठने वाला है, सूत्रों के मुताबिक, हॉन्ग कॉन्ग मसले पर संयुक्त राष्ट्र ने अहम बैठक बुलाने का फैसला किया है।

सुरक्षा परिषद की बैठकों में ऐसे कम ही मौके आते हैं जब किसी मुद्दे पर बंद कमरे में बैठक हो रही हो, UNSC में 16 अगस्त को जो बैठक हो रही है उस पूर्ण बैठक नहीं माना जा रहा है, इसे क्लोज डोर मीटिंग कहा जा रहा है।

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ हुई द्विपक्षीय मुलाकात में साफ किया था कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने का फैसला भारत का आंतरिक मामला है, उन्होंने कहा था कि यह बदलाव बेहतर प्रशासन और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए है और फैसले का असर भारत की सीमाओं और चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर नहीं पड़ेगा।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार