America

कोरोना: 24 घंटो में अमेरिका में 2073 लोगों की मौत,

Sidhant Soni

न्यूज़- अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस महामारी के कारण विश्व शक्ति अमेरिका की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से टूट गई है। अब तक अमेरिका में 3 लाख लोगों के बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर चुके हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को इस संकट से निकाल नहीं पा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस से 2073 लोगों की मौत हो गई।

अमेरिका में 24 घंटे में 2073 लोगों की जान चली गई है। कोरोना वायरस के कारण 25000 नए मामले सामने आएं हैं। वहीं देश में अब मरने वालों की संख्या 74 हजार 799 पहुंच चुकी है। अमेरिका में इस कोरोना वायरस की चपेट में 12 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने बुधवार को बताया कि राज्य में एक दिन में 232 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस अमेरिका के इतिहास में सबसे बुरा दौर है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर्ल हार्बर पर हुए हमले और 9/11 के आतंकी हमले से भी बुरे हैं।

अमेरिका की एक एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिका में कोरोना वायरस का असली कहर जून में देखने को मिल सकता है। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक जून में अमेरिका में रोजाना 2 लाख तक कोरोना वायरस के कुल केस आ सकते हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अमेरिकी प्रशासन ने धीरे-धीरे देश को खोलने का काम में जुट गई है। कई राज्यों में छूट दी जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप कह चुके हैं कि जल्द ही अमेरिका को खोल दिया जाएगा।

कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर के देश परेशान है। इस वायरस के कारण विश्व में अब तक दो लाख 65 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस वायरस के कारण 38 लाख 21 हजार 687 लोग संक्रमित हैं। कोरोना के कारण सबसे जानें अमेरिका में गई है। वहीं ब्रिटेन में 30 हजार लोगों कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक