America

कोरोना से न्यूयॉर्क में मरने वालो की संख्या 10 हज़ार के पार, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1500 से ज्यादा मौतें

हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से अमेरिका में 1509 लोगों की मौत हुई है।

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोना ने अमेरिका में हाहाकार मचा दिया है। अमेरिका में 20000 से ज्यादा मौतें कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 1509 लोगों की जान कोरोना के कारण चली गई है। वहीं सिर्फ न्यूयार्क में कोरोना से 10000 से ज्यादा मौतें हो गई है। जो न्यूयार्क चमक-दमक के कारण लोगों के आकर्षण का केंद्र होता था आज वो विरान हो गया है। कोरोना वायरस से मौत के मामले में अमेरिका इटली से भी आगे निकल गया है।

इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20465 हो गई है। वहीं अमेरिका में 23600 पहुंच गई है। सिर्फ न्यूयार्क शहर में 10000 से ज्यादा मौत हुई है। न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम बुरे दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन जल्द ये खत्म हो जाएगा। हमें धीरे-धीरे जीवन को सामान्य रास्ते पर लाना होगा।

हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से अमेरिका में 1509 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23600 से अधिक हो गई है। ये आंकड़े हैरान करने वाले है। कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिकी इटली से भी आगे निकल चुका है। वहीं अमेरिका में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 586900 के पार पहुंच गई है। जबकि इटली में कोरोना वायरस से अब तक करीब 20400 लोगों की मौत हो चुकी है। वहां 159500 लोग कोरोना से संक्रमित है।

आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि एक अखबार में सिर्फ 11 पेज पर श्रद्धांजलि और शोक संदेश छापे गए हैं। अमेरिकी पत्रकार जूलियो रिकार्डो वरेला ने ट्वीट कर उस न्यूज पेपर की त्सवीर साझा कि, जहां 11 पन्नों में सिर्फ कोरोना वायरस से मरने वालों के लिए शोक संदेश छपे थे। इससे पहले इटली के भी एक अखबार की ऐसी तस्वीर छापी थी, जहां अखबार के 10 पेजों पर बस मृत लोगों के लिए श्रद्धांजलि संदेश छापे गए थे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार