न्यूज़- पूरे विश्व के साथ-साथ महाशक्ति अमेरिका बुरे दौर से गुजर रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण से अमेरिका में 20000 लोगों की मौत हो गई है। वहीं ये आंकड़ा अभी और तेज होने वाला है। अमेरिका में 4 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित है। अमेरिका में एक दिन में 1920 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है।
20000 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीजा प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोविड-19 के दौरान अपने नागरिकों को स्वदेश बुलाने से इनकार करने वाले देशों के नागरिकों पर नए वीजा प्रतिबंध लगाए जाएंगे। राष्ट्रपति ने नए वीजा प्रतिबंधों के लिए ज्ञापन भी जारी कर दिया है। ट्रंप ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है। ये वीजा प्रतिबंध 31 दिसंबर 2020 तक जारी रहेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि जो देश कोरोना महामारी के दौरान अमेरिका से अपने नागरिकों को वापस नहीं बुला रहे हैं या जानबूझ कर देरी कर रहे हैं उनपर वीजा प्रतिबंध लगेगा। उन्होंने कहा कि ये लोग अमेरिकियों के लिए अस्वीकार्य जन स्वास्थ्य का खतरा पैदा बन रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में रह रहे उन विदेशी नागरिकों को फौरन उनके देश भेजा जाए, जो अमेरिका के कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अमेरिकी सरकार की ओर से उन देशों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिन्होंने अब तक अपने नागरिकों को बुलाने के लिए अमेरिका से अनुरोध नहीं किया है। वहीं उन देशों के नागरिकों के वीजा पर 7 दिनों के भीतर वीजा प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है।