America

अमेरिका में 20 लाख के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्‍या, 1लाख से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

Sidhant Soni

न्यूज़- दुनिया के कई देशो में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़ती ही जा रही हैं। दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश इस कोरोना महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा हैं। अमेरिका में अब तक 20 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं और एक लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी हैं लेकिन कोरोना के मरीजों की संख्‍या की रु्तार की बात की जाए तो पिछले कुछ दिनों में अमेरिका में इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हुई हैं। मालूम हो कि अमेरिका में अब तक 2,066,401 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और 115,130 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। हैं।

बता दें वर्तमान समय में अब हर दिन ब्राजील में अमेरिका से भी ज्यादा कोरोना केस और उससे होने वाले मौतें दर्ज की जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 33,100 नए केस आए और 1,300 मौतें हुईं। जबकि अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 20,852 नए केस आए और 982 मौतें हुई। ब्राजील में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। ब्राजील में अब तक 775,184 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और 39,797 की इससे मौत हो चुकी हैं।

दुनिया भर के देशों में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 34 हजार नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 5,165 की बढ़ोत्‍तरी हो गई हैं। दुनिया भर के कोरोनावायरस का आंकड़ा दर्शानें वाले वर्ल्‍डोमीटर के अनुसार दुनियाभर में अब तक करीब 74 लाख 46 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 लाख 18 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 37 लाख लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।

दुनिया के करीब 60 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 8 देशों से आए हैं। इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 44 लाख है। रूस में कुल केस- 493,657 और मौतें- 6,35, यूके में कुल केस- 290,143 और 41,128 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसी तरह स्पेन में केस- 289,360, मौतें- 27,136, वहीं भारत में केस- 287,155, मौतें- 8,107, इटली में केस- 235,763, मौतें- 34,114, पेरू में केस- 208,823, मौतें- 5,903, जर्मनी में केस- 186,866,मौतें- 8,844 और इरान में केस- 177,938, और 8,506 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

Like and Follow us on :

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu