America

24 घंटो में अमेरिका में वायरस से मरने वालो की संख्या 1225

दुनिया भर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 60 लाख के उपर पहुंच चुका है। इस वायरस ने 3 लाख 66 हजार से अधिक लोगों को मौत की नींद सुला चुका है

Sidhant Soni

न्यूज़- दुनिया भर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 60 लाख के उपर पहुंच चुका है। इस वायरस ने 3 लाख 66 हजार से अधिक लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। दुनिया भर में इससे सबसे ज्‍यादा प्रभावित देश है तो वो है अमेरिका। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्डतोड़ मौतें हुई हैं। यहां बीते 24 घंटे में 1225 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 102,798 हो गई है। वहीं, कुल पीड़ितों की संख्या 1,745,606 है।

मौतों और पॉजिटिव केसों को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है। अमेरिका के सभी 50 राज्यों में आपदा की घोषणा कर दी गई है। देश की 33 करोड़ आबादी में से 95 प्रतिशत से अधिक को घर में रहने का निर्देश दिया गया है। ट्रम्प ने कोविड-19 से निपटने के लिये सशस्त्र बलों के 50,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया है। आपको बता दें कि शुरुआत में, कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस टास्क फोर्स के सदस्यों ने कोविड-19 से एक से दो लाख लोगों की मौत की आशंका जतायी थी। लेकिन अब उनका कहना है कि इन उपायों को ठीक से लागू करने से मरने वालों की संख्‍या में कमी आएगी।

शुक्रवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ अमेरिका के सारे संबंधों को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस को आरंभिक स्तर पर रोकने में नाकाम साबित हुआ है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी पर वैश्विक महामारी का केंद्र रहे चीन की 'कठपुतली' का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने इसकी फंडिंग पहले ही बंद कर दी थी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार