America

काबुल एयरपोर्ट के पास एक और धमाका, ISIS-K के हमले की आशंका

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- काबुल एयरपोर्ट के पास रविवार शाम एक बार फिर धमाका हुआ, बताया जा रहा है कि धमाका एक घर में हुआ, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस धमाके में कितना नुकसान हुआ है, अमेरिका के बाद तालिबान ने भी काबुल एयरपोर्ट पर हमले की धमकी दी थी, न्यूज चैनल अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने कहा था कि काबुल एयरपोर्ट पर ISIS के हमले की आशंका काफी ज्यादा है, साथ ही लोगों से एयरपोर्ट न जाने की बात भी कही गई है, वहीं तालिबान ने एक वीडियो भी जारी कर दावा किया है कि पंजशीर के लड़ाके तालिबान के प्रति निष्ठा की शपथ ले रहे हैं और जल्द ही पूरे पंजशीर को तालिबान के दायरे में ले लिया जाएगा।

24 से 36 घंटों में काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला हो सकता है

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी थी कि अगले 24 से 36 घंटों में काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला हो सकता है, बाइडेन ने कहा है कि स्थिति बेहद खतरनाक है और एयरपोर्ट पर खतरा काफी बढ़ गया है, अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को वाशिंगटन में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद यह बयान दिया।

काबुल एयरपोर्ट पर खतरे को लेकर पहला अलर्ट जारी किया

इसके बाद अमेरिकी दूतावास ने लगातार तीसरे दिन काबुल एयरपोर्ट पर हमले की धमकी का अलर्ट जारी किया, ताजा चेतावनी में अमेरिका ने अपने नागरिकों से काबुल एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाकों से तुरंत हटने को कहा है, आपको बता दें कि अमेरिका ने गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर खतरे को लेकर पहला अलर्ट जारी किया था और उसी दिन शाम को आतंकी संगठन ISIS-खोरासन (ISIS-K) ने एयरपोर्ट पर हमला कर दिया था, इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 170 लोग मारे गए थे।

पांच हजार बच्चों पर गहराया पढ़ाई का संकट, स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों से मांगी फीस

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा