America

CAA पर फिर बोले ट्रंप, ‘हम भारत के साथ’

savan meena

न्यूज –  आज के वर्तमान समय में अमेरिका भारत का सच्चा मित्र साबित हो रहा हैं। हर मोड़ पर भारत का साथ देने को तैयार हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को यहाँ पत्रकारों के सवाल जवाब के बीच कहा कि कोरोना वायरस के सिलसिले में वह नरेन्द्र मोदी के सम्पर्क में हैं साथ ही साथ CAA के मुद्दे पर वो भारत के साथ हैं और ये भारत का आंतरिक मामला हैं।

उन्होंने अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा में लाखों भारतीयों की ओर से उनके सत्कार की सराहना की और कहा कि मोदी उनके एक बड़े अच्छे मित्र हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पीएम मोदी को ग्रेट नेता भी कहा।

ट्रम्प ने पिछले महीने पत्नी मेलेनिया, बेटी इवानका और दामाद जेराड कुशनर सहित एक विशिष्ठ प्रतिनिधि मंडल के साथ 24 और 25 फ़रवरी को भारत की यात्रा की थी। उन्होंने अहमदाबाद के उस मोटेरा स्टेडियम की भी चर्चा की जहाँ एक लाख से अधिक लोगों ने उनका ज़बरदस्त सत्कार किया था।

व्हाइट हाउस में रोज़ गार्डेन में प्रेस काँफ़्रेंस में राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस के क़हर से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए पचास अरब डालर के फ़ेडरल फ़ंड का प्रावधान किया। इस फ़ंड को देश के विभिन्न राज्यों में वितरित किया जा सकेगा।

इस अवसर पर हेल्थ केयर से संबंधित प्राइवेट और सार्वजनिक क्षेत्र में कारपोरेट जगत की हस्तियाँ मौजूद थीं, जिन्होंने ज़ोर दे कर कहा कि इस राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में वे एक जुट हो कर प्रशासन के साथ खड़े हैं। उन्होंने ये भी बताया की वो दुनिया के सभी देशों को मदद देने को भी तैयार हैं।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"