America

अमेरिका में प्रदर्शन हुए हिंसक,वॉशिंगटन DC समेत 40 शहरो में कर्फ्यू

Sidhant Soni

न्यूज़- अमेरिका में अब राजधानी वॉशिंगटन डीसी समेत 40 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। देश में अश्‍वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद बड़े पैमाने पर प्रदर्शन जारी हैं। सीएनएन की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि 40 शहरों में कर्फ्यू में लगा दिया गया है। 5,000 नेशनल गार्ड्स मेंबर्स को 15 राज्‍यों और वॉशिंगटन डीसी में 2,000 अतिरिक्‍त जवानों को तैनाती के लिए तैयार रखा गया है।

कोलंबिया की मेयर ने कहा है कि वॉशिंगटन में रविवार शाम को कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। यह फैसला तब लिया गया है प्रदर्शनकारी भारी तादाद में व्‍हाइट हाउस के करीब इकट्ठा हो गए थे। मेयर म्‍यूरियल बाउजर ने इस पर आधिकारिक बयान जारी किया। उन्‍होंने कहा कि रात 11 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। उन्‍होंने इस बात की जानकारी भी दी नेशनल गार्ड को पुलिस को सपोर्ट करने के लिए रवाना कर दिया गया है। 25 मई से ही देश में प्रदर्शन की यह स्थिति कायम है। 46 साल के अफ्रीकी युवक जॉर्ज फ्लॉयड की मिनिपोलिस में पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। फ्लॉयड की मौत के बाद से अमेरिका के कई राज्‍यों और शहरों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन जारी हैं।

अफ्रीकी-अमेरिकी मैन फ्लॉयड की मौत से देश की जनता में भारी गुस्‍सा है। नेशनल गार्ड के अलावा यूएस मिलिट्री को भी कुछ जगहों पर तैनात किया गया है। शुक्रवार को व्‍हाइट हाउस बाहर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए थे। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की टीम इतनी भीड़ को देखकर चौंक गई थी और किसी खतरे को टालने के लिए वह राष्‍ट्रपति को आधिकारिक निवास व्‍हाइट हाउस में बने एक अंडरग्राउंड बंकर में ले गई थी। व्‍हाइट हाउस के बाहर इकट्ठा प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सीक्रेट सर्विस और यूनाइटेड स्‍टेट्स पार्क पुलिस के ऑफिसर्स को भारी मशक्‍कत करनी पड़ी।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार