America

इस व्यक्ति के साथ लंच करने के लिए देने पड़ते है करोड़ों, हर साल लगती है बोली…

बिजनेसमैन वारेन बफेट दुनिया के चौथे अमीर आदमी है, लंच में मिलने वाली राशि चैरिटी में करते है दान...बिजनेसमैन वारेन बफेट दुनिया के चौथे अमीर आदमी है, लंच में मिलने वाली राशि चैरिटी में करते है दान...

SI News

डेस्क (एसआई) – दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति वारेन बफेट के साथ लंच करने की बोली लगनी शुरू हो गई है,  बर्कशायर हाथवे के मालिक वारेन बफेट के साथ लंच के लिए हर साल बोली लगती है इससे प्राप्त होने वाली राशि को चैरिटी संस्था "ग्लाइड" को दान किया जाता है, ग्लाइड सैन फ्रांसिस्को की एक चैरिटी संस्था है,

सबसे पहले यह वर्ष 2000 में शुरू हुआ था उस समय सेलेकर अब तक हर साल वारेन बफेट के साथ लंच करने को लेकर बोली लगाई जाती है। सबसे पहलेवारेन बफेट के साथ लंच को लेकर लगी बोली में 17.5 करोड़ रूपये प्राप्त हुए थे, इसे चैरिटी में दे दिया गया। इस साल जो बोली लग रही है वो 20 वीं बोली है.अब तक लगी बोलियों में वर्ष 2012 में सबसे अधिक राशि प्राप्त हुई थी। इस वर्ष करीब24 करोड़ रूपये की धन राशि मिली थी।

19 सालों के दौरान बर्कशायर हाथवे  के मालिक वारेन बफेट चैरिटी संस्था ग्लाइड को210 करोड़ का दान कर चुके है। इस नीलामी में जीतने वाला वयक्ति वारेन बफेट के साथ लंचकरने के लिए सात लोगो को साथ ला सकते है,

क्या है चैरिटी संस्था ग्लाइड

यह बेघर लोगो की एक ऐसी संस्था है जो लोगो को नयाजीवन जीने के लिए प्रेरित करती है, चैरिटी संस्थाग्लाइड गरीबी, भुखमरी और बेघरों लोगो की मदद करती है। ग्लाइडसंस्था की सीईओ करेन हेनरहान कहती हैं कि समय के साथ जरूरतमंदों की संख्या में लगातारइजाफा हो रहा है। खासकर ऐसे लोगों की जिनके पास घर नहीं है। इसके अलावा मेंटल हेल्थ,इलाज और भोजन न मिलने के मामले भी बढ़ रहे हैं। अमेरिका के प्रमुख शहरोंमें धनी लोगों की संख्या जितनी तेजी से बढ़ रही है, उतनी ही तेजीसे बेघरों की संख्या बढ़ रही है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार