Bank

जरुरी ख़बर: 1 सितंबर से ईपीएफ अकाउंट और बैंकिंग सहित कई नियमों में होने जा रहा बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन महंगा हो जाएगा। यूजर्स को बेस प्लान के लिए 399 रुपये की जगह 499 रुपये देने होंगे। इसके अलावा यूजर्स 899 रुपये में दो फोन में ऐप को चला सकेंगे। साथ ही, इस ऐप को आप 1,499 रुपये में 4 स्क्रीन पर चला पाएंगे।

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- 1 सितंबर से देशभर में कई बदलाव होने जा रहे हैं। अगर आपका बचत खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो अगले महीने से आपको उस खाते में जमा राशि पर कम ब्याज मिलेगा। इसके अलावा ईपीएफओ से जुड़े नियमों में भी बदलाव होगा। हम आपको ऐसे ही बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिसका अपर आपपर होगा। बता दे कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बचत खाते पर ब्याज में कटौती का फैसला किया है। 1 सितंबर से पंजाब नेशनल बैंक के सेविंग अकाउंट में जमा पैसे पर 2.90 फीसदी ब्याज मिलेगा। फिलहाल बैंक इस पर 3 फीसदी ब्याज दे रहा है।

ईपीएफ खाते को आधार से जोड़ना होगा

ईपीएफओ ने ईपीएफ खाते को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। अगर आप 1 सितंबर से पहले ईपीएफ अकाउंट और आधार नंबर को लिंक नहीं कराते हैं तो कंपनी की ओर से आपके खाते में आने वाला योगदान बंद हो जाएगा। इसके अलावा ईपीएफ खाते से पैसे निकालने में भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि ईपीएफ खाताधारक का खाता आधार से लिंक नहीं है तो वे ईपीएफओ की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

एक्सिस बैंक में लागू होगा ये नियम

एक्सिस बैंक अगले महीने से पॉजिटिव पे सिस्टम शुरू करेगा। इसके तहत अगर आप 50 हजार रुपये से ज्यादा का चेक जारी करते हैं तो उस चेक से जुड़ी कुछ जानकारी इलेक्ट्रॉनिक रूप से भुगतान करने वाले बैंक को देनी होगी। यह जानकारी एसएमएस, मोबाइल एप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम के जरिए दी जा सकती है। चेक जारी करने वाले को भुगतान करने वाले बैंक को चेक की तारीख, भुगतान करने वाले का नाम, भुगतान की जाने वाली राशि, चेक नंबर आदि जैसी जानकारी देनी होगी।

Disney+ Hotstar का प्लान होगा महंगा

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन महंगा हो जाएगा। यूजर्स को बेस प्लान के लिए 399 रुपये की जगह 499 रुपये देने होंगे। इसके अलावा यूजर्स 899 रुपये में दो फोन में ऐप को चला सकेंगे। साथ ही, इस ऐप को आप 1,499 रुपये में 4 स्क्रीन पर चला पाएंगे।

वही 1 सितंबर से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें तय करती हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार