Bank

पाकिस्तान के पीएम इमरान ने कोरोना से लड़ने के लिए लगाई कर्ज की गुहार

Sidhant Soni

न्यूज़- पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह विकासशील देशों को कर्ज के जरिए राहत पहुंचा कोविड-19 की जंग में उनकी मदद करें। पाकिस्‍तान मे इस कोरोना मरीजों की संख्‍या 5,230 है। इमरान ने रविवार को एक वीडियो मैसेज के जरिए यह अपील की है। इमरान का कहना है कि वित्‍तीय कमी के चलते कोरोना वायरस को रोकने की कोशिशें नाकाम हो रही हैं। इसी समय लोगों को भी मदद की जरूरत है।

इमरान ने कहा, 'कर्ज राहत में वैश्विक पहल सभी लोगों को एक मंच पर साथ लेकर आएगी और इससे स्‍वास्‍थ्‍य और आर्थिक प्रतिक्रिया में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।' उन्‍होंने इस बात की तरफ भी ध्‍यान दिलाया कि कोविड-19 ने दुनिया के सामने असाधारण आर्थिक और स्‍वास्‍थ्‍य चुनौतियां पैदा कर दी है। इमरान ने कहा कि दुनिया भर में आर्थिक मंदी है और इसकी वजह से हर तरफ निराशा का माहौल है। उन्‍होंने कहा कि पिछले हफ्ते कई तरह की घोषणाएं कई सेक्‍टर्स जैसे यूनाइटेड नेशंस (यूएन), अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) और वर्ल्‍ड बैक की तरफ से की गई है। इसमें आईएमएफ की तरफ से 1.4 बिलियन डॉलर की मदद और वर्ल्‍ड बैंक की तरफ से एक बिलियन डॉलर की मदद भी शामिल है। इमरान खान ने इसके साथ ही यह जानकारी भी दी कि उनकी सरकार से आठ बिलियन डॉलर का पैकेज पाकिस्‍तान में ऐसे लोगों के लिए तय किया है जिन पर खतरा सबसे ज्‍यादा है। पाकिस्‍तान के पंजाब में कोरोना के 2,464 केस, सिंध में 1,411, खैबर पख्‍तूनख्‍वां में 744, बलूचिस्‍तान में 228, गिलगित बाल्‍टीस्‍तान में 224, इस्‍लामाबाद में 119 और पीओके में 40 मरीज हैं।

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान