Bank

SBI ने बदला Time Table, डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा भी शुरू हुई

savan meena

न्यूज –  कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण देश सभी बैंक लगातार कई तरह के कदम उठा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग नियम लेकर कई बैंकों की ओर से कई नए नियम में भी इजाद किए हैं। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एक बार फिर से अपने खुलने का समय चेंज किया है। भारतीय स्टेट बैंक ने देशभर के सभी ब्रांचों को अलग-अलग समय पर खोला जा रहा है। जिसकी जानकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से डिजिटल प्लेटफॉर्म  पर दे रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की ओर से किस तरह की जानकारी दी है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दी जानकारी के अनुसार ब्रांचों को खोलने का टाइम टेबल चेंज कर दिया है। वैसे मौजूदा समय में देश के सभी हिस्सों में बैंक का खुलने का समय 11:30 बजे का है। अगर आप अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच  के टाइम के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो एसबीआई की वेबसाइट  पर जाकर चेक कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलग-अलग राज्‍यों में एसबीआई अपनी शाखाएं अलग-अलग समय पर खोल रहा है। बैंक मैनेजिंग डायरेक्टर, रिटेल बैंकिंग, पीके गुप्‍ता ( Bank Managing Director, Retail Banking, PK Gupta ) के अनुसार कई राज्‍यों में बैंक ब्रांचों को खोलने और बंद करने के समय में रोक लगाई हैं। पीके गुप्ता ने बताया कि कुछ राज्‍यों में यह समय सुबह 7 से 10 तक का है तो कुछ राज्यों में यह टाइम 8 से 11 बजे तक है। वहीं कई राज्यों में यही समय सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक का रखा गया है।

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से डोरस्टेप बैंकिंग की शुरूआत भी की हुई है, ताकि ग्राहक घर पर रहकर अपने सारे काम एक फोन कॉल पर कर सकें। अगर कैश भी चाहिए तो बैंक आपके घर पर देने आएगा। डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के तहत कैश पिकअप, कैश डिलीवरी , चेक पिकअप, चेक रिक्विजिशन स्लिप पिकअप , फॉर्म 15एच पिकअप, ड्रॉफ्ट्स डिलीवरी, टर्म डिपॉजिट एडवाइस डिलीवरी , लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप  तथा केवाईसी डॉक्युमेंट्स पिकअप आदि सर्विस दी जा रही हैं।

इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए वीक डेज में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टॉल फ्री नंबर 1800111103 पर कॉल करना होता है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको सर्विस रिक्वेस्ट होम ब्रांच में करानी होती है। इस सर्विस का फायदा वो ही ग्राहक उठा सकते हैं, जिनका केवाईसी हो रखा हो। नॉन-फाइनैंशल ट्रांजेक्शंस के लिए सर्विस चार्ज 60 रुपए और जीएसटी और फाइनैंशल ट्रांजंक्शंस का सर्विस चार्ज 100 रुपए और जीएसटी देना होता है।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद