Bank

विजय माल्या ने सरकार को दिया 9000 करोड़ का ऑफर, जानिये

भारतीय बैंकों का 9000 करोड़ से अधिक का कर्ज लेकर लंदन भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या ने भारत सरकार को 20 लाख करोड़ के कोरोना राहत पैकेज के लिए बधाई दी है और...

Sidhant Soni

न्यूज़- भारतीय बैंकों का 9000 करोड़ से अधिक का कर्ज लेकर लंदन भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या ने भारत सरकार को 20 लाख करोड़ के कोरोना राहत पैकेज के लिए बधाई दी है। भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने सरकार के सामने सारा पैसा वापस करने की बात भी कही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक पैकेज के पहले फेज के ऐलान के बाद ही विजय माल्या ने ट्वीट कर भारत सरकार को बधाई दी। विजय माल्या ने राहत पैकेज के ऐलान पर केंद्र सरकार को बधाई देने के साथ-साथ सरकार को सारा पैसा वापस करने की पेशकश की है।

विजय माल्या ने ट्वीट कर लिखा कि सरकार को कोरोना संकट के बीच बड़े राहत पैकेज के ऐलान के लिए बधाई। माल्या ने लिखा कि वे जितना पैसा छापना चाहें छाप सकते हैं, लेकिन सरकार को मेरे छोटे सहयोग को इग्नोर नहीं करना चाहिए। माल्या ने आगे लिखते हुए कहा कि वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया( SBI) का सारा पैसा वापस लौटाना चाहता है।

आपको बता दें कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या पर भारतीय बैंकों से 9000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। पिछले महीने ही ब्रिटेन की हाईकोर्ट ने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ विजय माल्या की अपील को खारिज कर दिया था। ये पहला मौका नहीं है जब 63 साल के विजय माल्या ने भारत सरकार को लोन चुकाने का प्रस्ताव दिया है। भारत में लॉकडाउन की शुरुआत में भी माल्या ने ट्विट के जरिए भारत सरकार को अपना लोन चुकाने का प्रस्ताव दिया था। माल्या ने ट्वीट कर लिखा था कि ना तो बैंक पैसे लेने के लिए तैयार हैं और ना ही प्रवर्तन निदेशालय अटैच प्रॉपर्टी को रिलीज करने के लिए तैयार है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार