Business

त्योहारी सीजन में आम आदमी को एक और झटका, फिर हुआ महंगा घरेलू एलपीजी सिलेंडर

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई है। आज घरेलू रसोई गैस सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो गया है। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है।

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई है। आज घरेलू रसोई गैस सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो गया है। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और कारोबारी शहर मुंबई की बात करें तो यहां बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये से बढ़कर अब 899.50 रुपये हो गई है। बिहार की राजधानी पटना में अब ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 में से सिर्फ 2 रुपये कम देने होंगे। LPG Cylinder Price .

पांच दिन में दो बार बढ़ी कीमत

आपको बता दें कि इस महीने की पहली तारीख को कमर्शियल सिलेंडर में बढ़ोतरी की गई थी। महीने के पहले दिन यानी 1 अक्टूबर को दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपये हो गई। वहीं, बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये पर बनी रही थी।

सब्सिडी का पैसा आपके खाते में आसानी से आ जाएगा

इस बीच हम आपको सब्सिडी के बारे में एक खास बात बताते हैं। अब ग्राहकों के खाते में नाममात्र की सब्सिडी आ रही है। यदि यह सब्सिडी का पैसा आपके खाते में नही आ  रहा हैं तो हम आपको बता रहे कि आप ये पैसे अपके खाते में कैसे ले सकते हैं। आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करे।

1. सबसे पहले आप अपने फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट चालू कर ले।

2. फिर फोन के ब्राउजर पर जाएं और www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन कर लें.

3. इसके बाद आपको दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी। जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है फिर गैस सिलेंडर की फोटो दिखेगी उस पर टेप करे।

4. इसके बाद एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का आपको नजर आयेगा।

5. फिर ऊपर दायीं तरफ Sign-in और new user का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।

6. आगर आपने पहले से आईडी बना रखी है तो आपको साइन-इन करने की जरूरत है.

7. आगर आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर टैप करने की जरूरत है. वेबसाइट पर लॉगइन कर लें.

8. इसके बाद जो विंडो ओपन होगा उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का ऑपशन आपको दिखेगा. इस पर टैप कर दें.

8. टैप करने के बाद आपको यहां से यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है.

9. वहीं, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करने की जरूरत है। अपर आपको सब्सिडी नही मिल रही तो यहां शिकायत भी कर सकते है।

10. इसके अलावा यदि आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह कराने का काम करें। यही नहीं 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज कराने में आप सक्षम हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार