Business

WORLD’S BEST EMPLOYERS 2021: रिलायंस इंडस्ट्रीज बनी देश की बेस्ट एम्प्लॉयर कंपनी बनी, सैमसंग बनी दूनियां की बेस्ट एम्प्लॉयर कंपनी

Ishika Jain

डेस्क न्यूज़- रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे अच्छी एम्प्लॉयर कंपनी बन गई है। बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं की अपनी सूची जारी की है। इस लिस्ट में मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भारत में पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही रिलायंस दुनिया में 52वें नंबर पर पहुंच गई है। इस लिस्ट में दुनिया की 750 बड़ी कंपनियों को शामिल किया गया है। भारत की कुल 19 कंपनियों को इस सूची में जगह मिली है। टॉप 100 कंपनियों में जगह बनाने वाली भारतीय कंपनियों में ICICI बैंक 65वें, HDFC बैंक 77वें और HCL टेक्नोलॉजी 90वें पायदान पर हैं।

कोरोना में रिलायंस ने उठाए कई कदम

कोविड-19 के समय जब हर तरफ काम धंधे ठप्प पड़े थे। नौकरियां खत्म हो रही थी ऐसे बुरे दौर में रिलायंस ने तय किया कि किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती नहीं की जाए, ताकि वह नौकरी की चिंता किए बगैर काम कर सके। साथ ही उनके इलाज की जरूरतों और परिवार के वैक्सीनेशन का भी पूरा ध्यान रखा गया। रिलायंस ने यह भी तय किया कि कोरोना के कारण जिन कर्मचारियों की मौत हुई, उनके आश्रितों का भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित रहे।

कोरोना काल में भी दिया कर्मचारियों को तोहफा

कोरोना के समय में जब हर तरफ कारोबार ठप था। नौकरियां जा रही थीं, ऐसे बुरे दौर में रिलायंस ने किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती नहीं करने का फैसला किया, ताकि वह नौकरी की चिंता किए बिना काम कर सके। साथ ही उनके इलाज और परिवार के टीकाकरण की जरूरतों का भी ध्यान रखा गया। रिलायंस ने यह भी तय किया कि कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के आश्रितों का भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित हो।

सैमसंग बनी दूनियां की बेस्ट कंपनी

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी नियोक्ता होने का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ यह लिस्ट में पहले नंबर पर है। दूसरे से सातवें स्थान पर अमेरिकी कंपनियों का कब्जा है। इसमें IBM, Microsoft, Amazon, Apple, Alphabet और Dell Technology जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके बाद Huawei 8वें नंबर पर है, जो पहले 10 में शामिल होने वाली एकमात्र चीनी कंपनी है। 9वें नंबर पर अमेरिका की Adobe और 10वें नंबर पर जर्मनी का BMW ग्रुप है।

58 देशों के डेढ़ लाख कर्मचारियों पर किया सर्वे

बाजार अनुसंधान कंपनी स्टेटिस्टा के सहयोग से फोर्ब्स ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एम्प्लॉयर की एक वार्षिक सूची तैयार की है। रैंकिंग निर्धारित करने के लिए, स्टेटिस्टा ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों और संस्थानों में काम करने वाले 58 देशों के 150,000 कर्मचारियों का सर्वेक्षण किया। सूची में शामिल होने के लिए कंपनियों को कई मानकों से गुजरना पड़ता है। इसमें कर्मचारी के अनुभव की गुणवत्ता और कंपनी का उसका मूल्यांकन और उसी क्षेत्र की अन्य कंपनियों के बारे में उसकी राय जानी जाती है। इसमें अर्हता प्राप्त करने वाली कंपनियों को ही यह उपाधि मिलती है।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद