Business

Share Market Updates: दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स में 555 अंकों की भारी गिरावट हुई दर्ज़

Ishika Jain

इस हफ्ते लगातार दो दिन के बाद आज शेयर बाजार 500 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 555.15 अंक गिरकर 59,189.73 पर और एनएसई निफ्टी 176.30 अंक गिरकर 17,646 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट से बुधवार को सेंसेक्स 555 अंक टूट गया। वैश्विक बाजारों में बिकवाली से भी यहां धारणा प्रभावित हुई।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 3 शेयर तेजी के साथ हुए बंद

आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 3 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। बाकी 27 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी के शेयरों में तेजी रही। इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज ऑटो और सन फार्मा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 262.19 लाख करोड़ पर बंद हुआ।

मेटल और आईटी सूचकांकों में मुनाफावसूली

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'कमजोर वैश्विक रुख के कारण मेटल और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली हुई। इससे बाजार शुरुआती बढ़त में गिरावट के साथ बंद हुआ। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण प्रभावित हो रहा है, जबकि मुद्रास्फीति से अमेरिका में बॉन्ड यील्ड पर असर पड़ा है।

Image Credit: india.com

शुक्रवार को MPC की होगी घोषणा

इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक भी बुधवार को शुरू हुई। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बदलाव नहीं करेगा। बता दें की रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार को छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति के फैसले की घोषणा करेंगे। एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि केंद्रीय बैंक लगातार आठवीं बार नीतिगत दरों पर यथास्थिति बनाए रखेगा। फिलहाल रिवर्स रेपो रेट 3.35 और रेपो रेट 4 फीसदी है।

आसमान छू रही है कच्चे तेल की कीमतें

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में गिरावट रही। चीन का शंघाई कम्पोजिट बंद रहा। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार घाटे में रहे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल 1.14 फीसदी बढ़कर 82.19 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Like and Follow us on : 

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान