Business

आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग एंड बिजनेस में आयोजित पिंक सिटी डिजाइन कॉन्फ्लुएंस का समापन

Kunal Bhatnagar

डिजाइन को जीवन जीने के तरीके के तौर पर बढावा देने के संकल्प के साथ आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस की ओर से आयोजित पिंक सिटी डिजाइन डिजाइन कॉन्फ्लुएंस का कल समापन हुआ। कार्यक्रम के अन्तिम दिन रंगारंग डिजाइन अवार्ड समारोह के साथ हुआ। इसका आयोजन डिजाइन कल्चर इनिशिएटिव के साथ तत्वाधान में हुआ।

कार्यक्रम में 30 से अधिक वक्ताओं ने हिस्सा लिया

इस कॉन्फ्लुएंस के दौरान 30 से अधिक वक्ताओं ने हिस्सा लिया और इस दौरान 20 से अधिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में डिजाइन प्रोफेशनल, शिक्षाविद्, शोधकर्ता आदि शामिल हुए। इवेंट थीम पर हाइब्रिड इवेंट के लिए 30 से अधिक शोध, डिजिटल पोस्टर और इंस्टॉलेशन प्रदर्शित किए गए।

छात्रों को डिजाइन कल्चर अवार्ड्स 2022 और डिजाइन स्कूल अवार्ड्स 2022 से सम्मानित किया

कार्यक्रम में कई स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को डिजाइन कल्चर अवार्ड्स 2022 और डिजाइन स्कूल अवार्ड्स 2022 से सम्मानित किया गया। पैलेस स्कूल और ब्लू बेल्स स्कूल ने उत्कृष्ट रचनात्मक स्कूल पुरस्कार जीता। डीएलएफ स्कूस की पारुल छाबड़ा और सुबोध पब्लिक स्कूल के मि. मनीष जैन को इनोवेटिव टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

पिंक सिटी डिजाइन कॉन्फ्लूएंस पर मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली

पिंक सिटी डिजाइन कॉन्फ्लुएंस की सफलता पर आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस की संस्थापक और निर्देशक अर्चना सुराणा ने कहा- पिंक सिटी डिजाइन कॉन्फ्लूएंस को लेकर विशेषज्ञों, डिजाइनरों, विद्ववानों प्रोफेशल्स, शिक्षाविद्, और छात्रों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली हैं। उनसे में बहुत अधिक रोमांचित है। इस कार्यक्रम ने लोगो को अपनी कला को प्रस्तुत करने का एक मौका दिया है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"