corona india

Vaccine Wastage को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए गाइडलाइन, वायल खोलने के चार घंटे के भीतर इस्तेमाल करना होगा

savan meena

Vaccine Wastage को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए गाइडलाइन, वायल खोलने के चार घंटे के भीतर इस्तेमाल करना होगा : केंद्र सरकार ने वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए शुक्रवार को नए निर्देश जारी किए हैं। एक विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया है कि हर वैक्सीनेटर को वायल खुलने का समय और तारीख नोट करनी चाहिए। हर वायल को खोलने के बाद चार घंटे के भीतर इस्तेमाल कर लिया जाना चाहिए।

अगर इस्तेमाल नहीं हो सकता तो फिर उसे हटा देना चाहिए। कहा गया है कि 1 प्रतिशत वैक्सीन वेस्टेज की उम्मीद की जा रही है। अगर इससे भी कम वेस्टेज हो तो यह बेहतर बात होगी।

भारत सरकार की पूरी कोशिश है कि वैक्सीनेशन रफ्तार तेज की जाए

Vaccine Wastage को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए गाइडलाइन, वायल खोलने के चार घंटे के भीतर इस्तेमाल करना होगा : कोरोना की दूसरी लहर अब थमती दिखने लगी है और भारत सरकार की पूरी कोशिश है कि वैक्सीनेशन रफ्तार तेज की जाए। साथ ही वैक्सीन वेस्टेज पर रोक लगाई जाए।

कुछ दिन पहले मेडिकल रिसर्च की अग्रणी संस्था ICMR के चीफ डॉ. बलराम भार्गव ने कहा था कि जुलाई-अगस्त तक देश में इतनी वैक्सीन हो जाएगी कि हर दिन एक करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सकेगा। उन्होंने वैक्सीन की कमी की खबरों को खारिज कर दिया था।

'अगस्त तक हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन डोज मौजूद होंगे'

भार्गव ने कहा था- 'जुलाई के मध्य और अगस्त तक हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन डोज मौजूद होंगे। हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि दिसंबर महीने तक पूरे देश का वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा।' उन्होंने कहा है कि अगर सिलसिलेवार तरीके से कोरोना प्रतिबंध हटाए गए तो फिर मामलों में बहुत ज्यादा वृद्धि नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री ने भी कहा था-दिसंबर तक पूरा हो जाएगा वैक्सीनेशन

दिसंबर महीने तक देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा

हाल में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कहा था कि दिसंबर महीने तक देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा था, 'वैक्सीन के बारे में पिछले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग ने विस्तृत जानकारी दी थी।'

विभाग की तरफ से बताया गया था कि दिसंबर तक 216 करोड़ वैक्सीन डोज मौजूद होंगे। यानी 108 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का पूरा खाका पेश किया गया था। विभाग ने वैक्सीन के नाम भी बताए थे। कोविशील्ड, कोवैक्सीन, नोवावैक्सीन, जेनोवा और स्पूतनिक-V का जिक्र किया गया था।

Like and Follow us on :

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल