corona india

‘हवन करने से दूर भागेगा कोरोना’ वाले बयान पर घिरी हेमा मालिनी, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

savan meena

'हवन करने से दूर भागेगा कोरोना' वाले बयान पर घिरी हेमा मालिनी, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल : कोरोना महामारी ने साल भर में अपने दो अलग-अलग रूप से लाखों लोगों को प्रभावित किया है। कोरोना की दूसरी लहर तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जिसे लेकर देश के कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है।

जहां सरकार महामारी से बचने के लिए समय-समय पर जरूरी गाइडलाइंस जारी करती देखी जा रही है। तो वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेत्री हेमा मालिनी हवन कर कोरोना को भगाने का सुझाव देकर जमकर ट्रोल हो गई हैं।

 हवन से भागेगा कोरोना – हेमा मालिनी

'हवन करने से दूर भागेगा कोरोना' वाले बयान पर घिरी हेमा मालिनी, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल : हाल ही में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपना एक वीडियो ट्विटर पर जारी किया था। जिसमें वो हवन कर कोरोना को दूर भगाने का सुझाव देती देखी गई थीं।

हालांकि, ये वीडियो बाद में डिलीट कर दिया गया लेकिन उससे पहले ही ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वहीं, अब इस वीडियो को सहारा बनाकर लोग एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल करते देखे जा रहे हैं।

हेमा मालिनी ने क्या कहा

हेमा मालिनी के वीडियो की बात करें तो उन्होंने उसमे कहा,'प्राचीन काल से हमारे देश में हवन करने की प्रथा को लाभदायक और नाकारात्म शक्तियों को चूर करने का सही उपाय माना जाता है। आज सारा विश्व एक महामारी और पर्यावरण के प्रकोप को झेल रहा है। इस कठिन समय में मैं सभी लोगों को हर दूसरे दिन जबतक हम सब इस महामारी को हरा ना दें, अपने-अपने घरों से पारिवारिक हवन करने का अनुरोध करती हूं।'

इस उपाय का कोई धर्म या कोई जाति से कोई संबंध नहीं

हेमा मालिनी आगे कहती हैं,'इस उपाय का ना कोई धर्म, ना कोई जाति से संबंध है। ये पर्यावरण को शुद्ध करने और मानवता को बचाने का एक सरल उपाय है। इसलिए मैं आप सब से आग्रह करती हूं कि आप सब इसका हिस्सा जरूर बनें।' वहीं, लोग एक्ट्रेस की इन बातों को सुन हैरान रह गए हैं, और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने हेमा मालिनी पर आधारहीन और अवैज्ञानिक बातें करने का आरोप लगाया है। तो वहीं, कुछ उन्हें अंधविश्वास को बढ़ावा देने के लिए घेरते देखे जा रहे हैं।

Like and Follow us on :

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे