corona india

दिल्ली में कोरोना के मामलों में आज आए 381 नए केस, 34 लोगों की हुई मौत, पॉजिटिविटी रेट 0.50 फीसदी गिरावट जारी

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है,

आज दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 0.50 फीसदी रह गई, पिछले 24 घंटों के दौरान 381 लोग कोरोना

वायरस से संक्रमित हुए हैं और इतने ही वक्त में 34 लोगों की वायरस के चलते मौत हो गई।

दिल्ली में 5,889 कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आज दिल्ली में 5,889 कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं,

यानी इतने मरीज़ों का फिलहाल इलाज चल रहा है, शनिवार को दिल्ली में 6,731 एक्टिव केस थे,

पिछले 24 घंटे में 1189 मरीज़ों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई,

जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या अब 13,98,764 हो गई है।

वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 24,591

इन नए मामलों के बाद अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,29,244 हो गया है

और वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 24,591 तक पहुंच गई है,

बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 76,857 कोरोना सैंपल्स की जांच की गई है।

20 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 28 हजार से अधिक

आपको बता दें कि ये लगातार सातवां दिन है, जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम दर्ज की गई है, अप्रैल के महीने में दिल्ली में संक्रमण की दर 36 प्रतिशत पर पहुंच गई थी, 20 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 28 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे।

गुरुवार को संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत दर्ज की गई थी

दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 487 मामले आए थे और 45 लोगों की मौत हुई थी, यह पहली बार था, जब 11 अप्रैल के बाद से रोज होने वाली मौत की संख्या 50 से कम रही, गुरुवार को संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत दर्ज की गई थी, आपको बता दें कि दिल्ली में 16 मार्च को संक्रमण के 425 और 17 मार्च को 536 मामले आए थे।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"