corona india

‘Covishield’ बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है आरोप ?

savan meena

'Covishield' बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप : देश में COVID-19 टीकों की भारी कमी देखने को मिल रही है। टीके की किल्लत के चलते लोग आसानी से टीके नहीं लग पा रहे हैं। इसी बीच 'कोविशील्ड' बनाने वाली पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगया है।

'Covishield' बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप : जाधव ने कहा कि सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान के विस्तार के दौरान वैक्सीन के उपलब्ध स्टॉक और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की गाइडलाइंस को ध्यान में नहीं रखा।

स्वास्थ्य से संबंधित एक आयोजित ई-सम्मलेन के दौरान बोलते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक ने कहा,

"सरकार ने सभी आयुवर्ग के लोगों वैक्सीनेशन की इजाजत दे दी, ये देखे बिना की कितनी वैक्सीन की उपलब्धता है और क्या डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन्स हैं।"

शुरुआत में 300 मिलियन लोगों को वैक्सीन दी जानी थी जिसके लिए 600 मिलियन डोज की जरूरत थी

जाधव ने कहा "शुरुआत में 300 मिलियन लोगों को वैक्सीन दी जानी थी जिसके लिए 600 मिलियन डोज की जरूरत थी। लेकिन जबतक हम टारगेट तक पहुंचते, सरकार ने पहले ही 45 साल से ऊपर के सभी लोगों और 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया। जबकि सरकार को भी पता था कि हमारे पास वैक्सीन का इतना स्टॉक नहीं है।"

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक ने कहा "यही सबसे बड़ा सबक है, जो हमने सीखा कि हमें उत्पाद की उपलब्धता को ध्यान में रखना चाहिए और उसका न्यायसंगत तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए।"

क्या कहती है एसबीआई बैंक की रिपोर्ट

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 से निपटने के लिए देश की पूरी आबादी के टीकाकरण पर 3.7 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। यह लागत जून तक राज्यों में होने वाले लॉकडाउन से 5.5 लाख करोड़ रुपये के संभावित आर्थिक नुकसान से कम होगा।

टीकाकरण में होंगे 3.7 लाख करोड़ रुपये खर्च

रिपोर्ट के मुताबिक "अगर हम अलग-अलग मूल्य श्रेणियों जैसे 5 डॉलर, 10 डॉलर, 20 डॉलर, 30 डॉलर और 40 डॉलर को देखते हुए रुपये डॉलर की 73 की विनिमय दर से एक सामान्य हिसाब निकालते हैं, और कल्पना करते हैं कि केंद्र सरकार कुल आबादी में 50 प्रतिशत को टीके देती है तो विभिन्न राज्यों की शेष 50 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण में सिक्किम को 0.2 अरब रुपये (5 डॉलर प्रति खुराक के हिसाब से) और उत्तर प्रदेश को 671 अरब रुपये (40 डॉलर प्रति खुराक के हिसाब से) खर्च होंगे।

यह चरम स्थिति में होगा और हर राज्य में टीकाकरण की लागत अलग होगी

हालांकि, यह चरम स्थिति में होगा और हर राज्य में टीकाकरण की लागत अलग होगी। रिपोर्ट में कहा गया है, 'अगर हम इस परिदृश्य के हिसाब से विश्लेषण करें तो 20 प्रमुख राज्यों का व्यय अधिकतम मूल्य के हिसाब से बिहार के कुल व्यय का 16 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश व झारखंड जैसे राज्यों के कुल व्यय के 12 प्रतिशत के बराबर खर्च आएगा।'

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"