corona india

किसी भी पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हुई तो SP और कमांडेंट की होगी छुट्‍टी

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़: पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हुई तो उस जिले के एसपी की अब खैर नहीं, सम्बंधित अफसर को अब तुरंत बर्खास्त किया जायेगा। बटालियन में दुर्घटना होने पर संबंधित कमांडेंट पर कार्रवाई की जाएगी। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में डीजीपी विवेक जौहरी के अल्टीमेटम से अफसर सकते में हैं। थाना स्तर पर कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की जानकारी जुटाई जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर में पुलिसकर्मियों की मौत के आंकड़ों से गृह मंत्रालय सदमे में है। डीजीपी विवेक जौहरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में इस संबंध में सभी आईजी, डीआईजी और एसपी को निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि कर्मियों की देखरेख की जिम्मेदारी एसपी की होती है। संक्रमित पुलिसकर्मियों के इलाज में कोई लापरवाही न हो, यह भी एसपी का काम है। डीजीपी ने यह भी कहा कि यदि कर्मचारी आईसीयू, वेंटिलेटर या ऑक्सीजन सपोर्ट पर है तो उसकी देखभाल के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा और मुख्यालय को दैनिक रिपोर्ट भेजेगा। इस आदेश के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को कर्मचारियों की देखरेख का जिम्मा सौंपा है। टीआइ प्रतिदिन होने वाली गणना में चर्चा कर रहे है।

इंदौर में संक्रमितों की संख्या

कुल संक्रमितः 879

पहली लहर में संक्रमित-435

मौत- 3

दूसरी लहर में मौत-3

वर्तमान में संक्रमितों की संख्या-12

पुलिस के कोविड-19 अस्पताल से 290 संक्रमितों को ठीक कर घर भेजा

इधर, पुलिस लाइन के कोविड-19 अस्पताल से 290 पुलिसकर्मी व उनके परिजन कोरोना से ठीक होकर घर पहुंचे। आरआई जय सिंह तोमर के मुताबिक, कई पुलिसकर्मी गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे जिन्हें तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत थी। डॉ. दिनेश आचार्य और डॉ राजेश सहाय (एसीपी डीएसबी) ने मरीजों की देखभाल की। आरआई के मुताबिक, उस वक्त डॉ. आचार्य की पत्नी अरबिंदो अस्पताल में भर्ती थीं और डॉ. सहाय का बेटा होम आइसोलेशन में था।

12 लोगों को लगाए रेमडेसिविर इंजेक्शन

डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल में 24 घंटे नर्स और ड्यूटी डॉक्टर थे। बड़े अस्पतालों में मिलने वाली दवाएं और सुविधाएं भी मिलीं। ज्यादा संक्रमण होने के कारण करीब 12 मरीजों को रेमडेसिविर के इंजेक्शन भी लगाने पड़े। अस्पताल फिलहाल खाली है और कुछ संक्रमित पुलिसकर्मियों का घर पर ही इलाज चल रहा है।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील