corona india

जरूरी सुचना; कही आपका Mask ही न बन जाए Black Fungus का कारण

मास्क पर जमा होने वाली गंदगी के कणोंऔर नमी से आंखों मे फंगल इन्फेक्शन होने की संभावना बनी रहती है।

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में रोज़ नई-नई बीमारियां सामने आ रही हैं। कोरोना तोह जान को आफत था ही लेकिन लोग अब Black Fungus और फिर White Fungus से मारे जा रहे हैं। म्‍यूकोर मायकोसिस यानी Black Fungus के कारण कई लोगों की आँखों की रौशनी चली गई हैं, कई लोगों की जान चली गई है। Black Fungus के मद्देनजर कई राज्यों में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है। इस बीच विशेषज्ञों का कहना है कि मास्क में नमी के कारण Black Fungus तेजी से फैलता है।

Mask पर जमा गंदगी के कणों से आंखों में फंगल इंफेक्शन होने की संभावना ज़्यादा

मास्क की गंदगी Black Fungus का एक प्रमुख कारण है, जिससे इस महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एसएस लाल ने कहा कि लंबे समय तक एक ही मास्क पहनने से म्यूकर माइकोसिस (Mucormycosis) का खतरा बढ़ जाता है। Mask पर जमा गंदगी के कणों से आंखों में फंगल इंफेक्शन होने की संभावना रहती है। इसके अलावा मास्क में नमी होने पर भी इस तरह के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

ऑक्‍सीजन-स्‍टेरॉयड लेने वाले मरीजों को ज्यादा खतरा

डॉ. लाल के मुताबिक, कोविड-19 के मरीजों को इलाज के दौरान लंबे समय तक ऑक्सीजन देनी पड़ती है। इससे ब्लैक फंगस का खतरा भी बढ़ जाता है। साथ ही इन मरीजों को स्टेरॉयड की हाई डोज भी दी जाती है, इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाता है। उच्च शर्करा स्तर से संक्रमण की संभावना काफी बढ़ जाती है। यही वजह है कि सरकार ने निजी अस्पतालों को भी स्टेरॉयड का इस्तेमाल कम करने को कहा है।

क्या हैं शुरुआती लक्षण

आंखों का लाल होना, आंखों से पानी आना और कंजक्टिवाइटिस Black Fungus के शुरुआती लक्षण हैं। बाद में आंखों में दर्द होता है और रोशनी चली जाती है। यह फंगल इन्फेक्शन नाक से शुरू होता है। शुरुआत में इसके कारण नाक से भूरे या लाल रंग का बलगम निकलता है। फिर यह आंखों तक पहुंचता है और इसके बाद मस्तिष्क, तंत्रिका तंत्र में संक्रमण होने पर रोगी की मृत्यु हो जाती है।

नमी में Black Fungus संक्रमण की आशंका ज्‍यादा

यह Fungus वातावरण में पाया जाता है, और नम वातावरण में आसानी से प्रजनन कर सकता है। इसलिए बरसात के मौसम में Black Fungus के फैलने की आशंका रहती है। इसलिए जरूरी है कि जो लोग कोविड-19 के संपर्क में हैं, वे डेटॉल में रोजाना अपने मास्क धोएं। मास्क को धूप में सुखाएं या धूप न होने पर स्त्री करके ही पहनें। साथ ही मास्क को दूसरे कपड़ों के साथ न धोएं।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार