corona india

देश में केरोना: 71 दिन में सबसे कम नए संक्रमित लेकिन मौते फिर 4 हजार पार, 24 घंटे में मिले 84 हजार नए संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 84,332 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक बार फिर चार हजार के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4002 मरीजों की मौत हुई है।

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार पहले के मुकाबले काफी धीमी और हल्की हो गई है। देश में लगातार पांचवीं बार कोरोना वायरस के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 71 दिनों के बाद कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं।

एक दिन में 4002 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 84,332 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक बार फिर चार हजार के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4002 मरीजों की मौत हुई है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हजार से कम थी, लेकिन इसमें बढ़ोतरी एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गई है। एक दिन में 4002 मरीजों की मौत के बाद कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 3,67,081 हो गई है।

सक्रिय मामलों में लगातार आ रही कमी

इतना ही नहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों पर नज़र डाले तो 71 दिन बाद सबसे कम कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 93 लाख 59 हज़ार 155 हो गई हैं। वहीं, पिछले एक दिन घंट में 1 लाख 21 हजार 311 मरीज कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। बता दें कि पिछले कई दिनों से कोरोना के रोजाना संक्रमित मामलों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आ रही है, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।

11 लाख से कम एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख से घटकर 10 लाख 80 हजार 690 हो गई है। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34 लाख 33 हजार 763 टीके लगाए गए, जिसके बाद कुल टीकाकरण का आंकड़ा 24 करोड़ 96 लाख 304 हो गया।

19 दिन से 10% से कम दैनिक संक्रमण की दर

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण की दैनिक दर 4.39% दर्ज की गई। यह लगातार 19वें दिन 10% से कम बना हुआ है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी घटकर 4.94 प्रतिशत पर आ गई है। आंकड़ों के मुताबिक लगातार 30वें दिन इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा है। संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 79 लाख 11हजार 384 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है।

Like and Follow us on :

Twitter

Facebook

Instagram

YouTube

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार