corona india

स्वामी ने PM मोदी से ऐसा क्यो कहा कि कोरोना से लड़ने की कमान गडकरी को सौंप दें?

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- कोरोना की बढ़ती महामारी के बीच, भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि नितिन गडकरी को कोरोना महामारी से निपटने का काम सौंपा जाना चाहिए। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि भारत में एक और कोरोना लहर आ सकती है जिसमें बच्चे अधिक संकटग्रस्त होंगे। ऐसे में जरूरी और सख्त कदम उठाने होंगे। कमान गडकरी को सौंप दें ।

केवल पीएमओ पर निर्भर नही रहना चाहिए

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना से पूरी लड़ाई को लड़ने का जिम्मा प्रधानमंत्री मोदी को नितिन गडकरी को सौंप देना चाहिए। केवल और केवल पीएमओ पर निर्भर रहने से काम नहीं चलेगा। कोरोना के बढ़ते केस के बाद जो हालात हैं उससे निपटने के तरीकों को लेकर विपक्ष की ओर से आलोचना हो रही है।

स्वामी ने अपनी ही सरकार को घेरा हैं

दो दिन पहले, सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार को घेर लिया था और कहा था कि अब सरकार को यह कहना बंद कर देना चाहिए कि हमारे पास कितनी ऑक्सीजन उपलब्ध है। स्वामी ने कहा कि हमें कहना चाहिए कि हमने कितनी आपूर्ति की और किस अस्पताल में भेजा।

देश में कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। 3 दिन लगातार मामलों में गिरावट दर्ज करने के बाद मंगलवार को फिर से नए संक्रमितों के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी गई। देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 82 हजार 847 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। यह आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका के नए कोरोना मरीजों से 9 गुना ज्यादा है। वहां बीते दिन 42,354 संक्रमितों की पहचान हुई।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील