Madhya Pradesh : दूल्हा शादी से पहले आया कोरोना पॉजिटिव – देश भर में जारी कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश के रतलाम में एक ऐसी शादी देखने को मिली
जहां दूल्हा और दूल्हन ने पीपीई किट पहनकर एक दूसरे को जयमाला डाली और सात फेरे लिए।
इस शादी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दूल्हा-दूल्हन और तीन अन्य लोग पीपीई किट पहने खड़े हैं।़
इस दौरान वीडियो में शादी के मंत्र पढ़ते हुए भी सुने जा सकते हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार रतलाम के तहसीलदार नवीन गर्ग ने बताया, 'दूल्हे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 19 अप्रैल को आई थी।
Madhya Pradesh : दूल्हा शादी से पहले आया कोरोना पॉजिटिव : ऐसे में हम यहां शादी को रोकने आए थे
लेकिन लोगों की गुजारिश और सीनियर अधिकारियों से सलाह लेकर शादी को बेहद सुरक्षित तरीके से आयोजित किया गया।
जोड़ों को पीपीई किट पहनाया गया ताकि संक्रमण किसी और में नहीं फैले।'
इससे पहले केरल में भी एक युवती ने संक्रमित दूल्हे से पारम्परिक परिधान के बजाए पीपीई किट पहनकर अस्पताल में शादी की थी।
केरल के थेक्कन आर्यद की निवासी 23 वर्षीय दुल्हन ने अलप्पुझा जिले के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित अपने दूल्हे से विवाह रचाया।
दूल्हे सरतमोन एस ने अपनी मां और दुल्हन के एक निकट संबंधी की
मौजूदगी में वार्ड के एक विशेष कक्ष में दुल्हन अभिरामी को मंगलसूत्र और तुलसी की माला पहनाई।
सरतमोन की मां भी संक्रमित है।
बता दें कि मध्य प्रदेश सहित कई और राज्यों में भी कोरोना के कारण कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। मध्य प्रदेश में शादी समारोह में केवल 50 लोगों के जमा होने की इजाजत है।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक गांव में शादी से तीन दिन पहले दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। आखिरकार परिजनों ने इसके बाद शादी के कार्यक्रम को टालने का फैसला किया। दोनों परिवारों ने हालांकि शादी की तैयारियां पूरी कर ली थीं।