corona india

पिकासो की पेंटिंग ने बनाया रिकॉर्ड; 700 करोड़ से भी ज्यादा में बिकी पिकासो की ‘मेरी थ्रीज’

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़: पाब्लो पिकासो (Pablo Picasso) कला जगत में इतने मशहूर हैं कि उनका नाम का डंका बजता है। हाल ही में उनकी एक पेंटिंग की नीलामी हुई थी और इसके लिए 700 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी थी। जानकारी के अनुसार, पिकासो की पेंटिंग केवल 19 मिनट में 103.4 मिलियन डॉलर में बिकी। इस तरह पिकासो की पेंटिंग ने एक बार फिर नीलामी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। स्पेन के प्रसिद्ध चित्रकार पाब्लो पिकासो का नाम चित्रकला की दुनिया में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। नीलामियों में उनकी पेंटिंग हमेशा करोड़ों में बिकती हैं।

20 मिनट के अंदर ही लोगों ने लगा ली पिकासो की पेंटिंग कीमत

Picasso की प्रसिद्ध पेंटिंग 'मेरी थ्रीज' को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में नीलाम किया गया था। इस पेंटिंग को पिकासो ने 1932 में बनाया था। करीब 90 साल बाद जब इस पेंटिंग को दर्शकों के सामने रखा गया तो इसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। पेंटिंग की नीलामी 90 मिलियन डॉलर की लागत से की गई थी, लेकिन कर और अन्य शुल्क का कुल मूल्य 103.4 मिलियन डॉलर या 700 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। खास बात यह है कि इस पेंटिंग के लिए बोली लगाने में जरा भी देर नहीं लगी और 20 मिनट के अंदर ही लोगों ने इसकी कीमत तय कर ली।

अब तक पिकासो की पांच पेंटिंग 100 मिलियन से अधिक में बिकी

इस पेंटिंग में एक लड़की खिड़की के पास बैठी नजर आ रही है। आठ साल पहले, लंदन में एक नीलामी में इसी पेंटिंग को 44.8 मिलियन डॉलर में बेचा गया था। अब इसे दोगुने से भी ज्यादा कीमत पर नीलाम किया जा चुका है। अब तक Picasso की पांच पेंटिंग 100 मिलियन से अधिक में बिकी हैं। पूरी दुनिया में पिकासो की पेंटिंग नीलामी के मामले में सबसे ऊपर है। पिछले दो वर्षों में यह दूसरा मौका है जब Picasso की पेंटिंग 100 मिलियन से ज्यादा कीमत पर बिकी हैं।

बता दें कि स्पेन के पाब्लो पिकासो की कई पेंटिंग काफी मशहूर और विवादित रह चुकी है। 1932 में जन्मे पिकासो बचपन से ही पेंटिंग ब्रश से कमाल करते रहे थे। सिर्फ 15 साल की उम्र में वो अजब-गजब पेंटिंग बनाकर सभी को चौंका देते थे। मानव अत्याचारों पर बनाई गईं पिकासो की कई पेंटिंग दुनिया में काफी मशहूर हुई हैं।

Like and Follow us on :

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान