corona india

Telangana: शादी में हुआ कोरोना विस्पोट; 100 लोग संक्रमित; दुल्हन के पिता समेत 4 लोगों की मौत

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शादी में शामिल होना अब सौ से ज्यादा परिवारों के लिए मुसीबत बन गया है।

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़: कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शादी समारोह में शामिल होना सौ से ज्यादा परिवारों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। शादी में शामिल ज्यादातर लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

शादी में लिमिट से ज्यादा बुलाए मेहमान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलंगाना के खम्मम जिले में एक लड़की की शादी कोरोना की दूसरी लहर के चलते हुई। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक कोरोना वायरस प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए एक शादी में सिर्फ 100 लोगों को ही बुलाया जा सकता है। बावजूद इसके बालिका पक्ष के आमंत्रण पर करीब 250 मेहमान दावत में शामिल होने पहुंचे। उनमें से कई ने मास्क नहीं पहना था और समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया।

घर आकर बीमार होने लगे लोग

समारोह के बाद घर आए कई मेहमान बीमार हो गए। जब उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ तो उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद प्रशासन ने इनके वायरस के सोर्स का पता लगाना शुरू किया तो पता चला कि ये सभी एक लड़की की शादी में शामिल हुए थे।

अब तक 100 संक्रमित, 4 की मौत

जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह में शामिल हुए 250 मेहमानों में से 100 के अब तक संक्रमित (कोरोनावायरस) होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, इस वायरस से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में दुल्हन के पिता भी शामिल हैं। दूल्हा-दुल्हन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और होम आइसोलेशन में हैं।

पहले भी सामने आ चुका है मामला

इससे पहले ऐसा ही मामला पिछले महीने तेलंगाना के निजामाबाद जिले में सामने आया था। जिसमें एक शादी समारोह कोरोनावायरस का 'सुपर स्प्रेडर' इवेंट बन गया था। उस शादी में शामिल होने वालों में 87 मेहमान कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

तेलंगाना में अब तक 5 लाख 74 हजार मामले

बता दें कि तेलंगाना में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 74 हजार हो गई है। इनमें से 5 लाख 33 हजार 862 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं 36 हजार 917 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार