corona india

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए विराट और अनुष्का ने जमा किये 11 करोड़ रुपए

अभी कुछ दिनों पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 फंड रेजिंग कैंपेन शुरू किया था जिसमें उन्होंने 11करोड़ से अधिक की रकम जुटाई है।

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कोरोना वायरस राहत कोष अभियान में दान देने वालों को धन्यवाद दिया। कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोरोना महामारी के दौरान मदद के लिए फंड इकट्ठा करना शुरू किया। इसके लिए अब तक 11 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा किए जा चुके हैं।

विराट और अनुष्का ने फंड में 2 करोड़ रुपए डालकर की थी शुरुआत

कोहली और अनुष्का ने पिछले हफ्ते इस नेक काम की शुरुआत की थी। इस बात का ऐलान उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर किया। दोनों ने 2 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ मदद की थी।

अपने ट्विटर अकाउंट पर कोहली ने पोस्ट शेयर कर लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, 'अपने लक्ष्य से एक बार नहीं बल्कि तीन बार आगे निकलने पर हम कितना खुश महसूस कर रहे हैं यह बताने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। हर किसी व्यक्ति जिसने दान दिया, शेयर किया और किसी भी तरह से मदद की। मैं आप सभी को बहुत शुक्रिया कहना चाहता हूं। हम इसमें एक साथ है और साथ ही इससे बाहर भी निकलेंगे।'

MPL ने दिए 5 करोड़ रुपए

उन्होंने कहा कि अब तक 11 करोड़ 39 लाख 11 हजार 280 रुपये जमा किए जा चुके हैं। कुछ दिन पहले कोहली ने बताया था कि एमपीएल स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने कोविड-19 से लड़ाई में 5 करोड़ रुपये दिए हैं।

अनुष्का ने ट्वीट कर MPL का शुक्रिया किया

अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं और विराट कोहली एमपीएल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने कोरोना महामारी में हमारे प्रयासों को बढ़ावा दिया है। 5 करोड़ रुपये का आपका समर्थन हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा और हमने अपना लक्ष्य बढ़ाकर 11 करोड़ रुपये कर दिया है। इस बारे में आगे बताते हुए अनुष्का शर्मा ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, 'अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने कोरोना रिलीफ का टारगेट बढ़ाकर 11 करोड़ कर दिया हैl इसके पीछे कारण यह है कि कई लोग आगे आए हैं और लोगों की सहायता करना चाहते हैंl विरुष्का ने शुरुआत में सात करोड़ का लक्ष्य रखा थाl'

वक्तव्य में आगे यह भी कहा गया है, 'भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है और लोग आगे बढ़कर सहायता करने का प्रयास कर रहे हैंl एक्ट ग्रांट इस अभियान का ऑपरेशनल पार्टनर हैl एक्ट लगातार लोगों को ऑक्सीजन, मेडिकल मैन पावर, वैक्सीनेशन और टेलीमेडिसिन जैसी सुविधाएं प्रदान कर रहा हैl'

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार