corona second wave

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने कोविड-19 रिलीफ फंड का टारगेट बढ़ाकर किया 11 करोड़ रुपए

Manish meena

कोरोना की दूसरी लहर से देश बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज किसी न किसी तरह से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली ने भी हाल ही में लोगों की मदद करने के लिए एक कोविड-19 रिलीफ फंडरेजिंग कैंपेन की शुरुआत की थी। इसमें कपल ने खुद भी 2 करोड़ रुपए डोनेट किए थे।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने लोगों की मदद करने के लिए एक कोविड-19 रिलीफ फंडरेजिंग कैंपेन की शुरुआत की

विरुष्का ने अब 6 दिन पहले शुरू किए अपने कोविड-19 रिलीफ कैंपेन का

टोटल टारगेट बढ़ाकर 11 करोड़ रुपए कर दिया है।

यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि विरुष्का के इस कैंपेन में एमपीएल

स्पोर्ट्स फाउंडेशन (MPL) ने 5 करोड़ डोनेट किए हैं।

इस बात की जानकारी अनुष्का ने खुद बुधवार को सोशल मीडिया पर एक

पोस्ट शेयर कर दी है।

कोविड-19 रिलीफ कैंपेन का टोटल टारगेट बढ़ाकर 11 करोड़ रुपए कर दिया

अनुष्का शर्मा ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "विराट और मैं भारत को महामारी से लड़ने में मदद करने के हमारे प्रयासों को मजबूत करने के लिए एमपीएल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के आभारी हैं। MPL आपका 5 करोड़ का योगदान हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा। आपके डोनेशन ने हमें अपना लक्ष्य 11 करोड़ तक बढ़ाने में हमारी मदद की है।" इससे पहले विरुष्का ने अपनी इस पहले के तहत 7 दिनों की क्राउडफंडिंग से टोटल 7 करोड़ रुपए की धन राशी जुटाने का टारगेट रखा था।

कपल ने InThisTogether पहल की शुरुआत केट्टो ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर की, जो एक मेडिकल फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म है

बता दें कि, कपल ने InThisTogether पहल की शुरुआत केट्टो ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर की थी, जो एक मेडिकल फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म है। फंड से इकट्ठा की गई राशि एसीटी ग्रांट्स को दान की जाएगी, जो इस कैंपेन का इम्प्लीमेंटेशन पार्टनर है। ये ग्रुप लगातार देश में चल रही ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीनेशन की कमी को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहा है।

हम मिलकर इस संकट से निकल जाएंगे- अनुष्का

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इस पहल की जानकारी देते हुए अपना और विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो के जरिए एक्ट्रेस ने लोगों से बढ़-चढ़कर इस पहल में योगदान देने की अपील की थी।

वीडियो के साथ अनुष्का ने लिखा था, "हमारा देश कोविड की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है और हमारा हेल्थकेयर सिस्टम कई सारी कठिनाइयों का सामना कर रहा है। अपने लोगों को परेशान होता देख मेरा दिल टूट जाता है। इसलिए मैंने और विराट ने केट्टो के साथ मिलकर कोविड रिलीफ के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए #InThisTogether पहल की शुरुआत की है।

आगे एक्ट्रेस ने लिखा था, हम इस महामारी से एक साथ मिलकर उभरेंगे। प्लीज आगे बढ़कर भारत और भारतीयों को सहयोग दें। इस मुश्किल समय में आपका योगदान लोगों की जान बचाने में मदद करेगा।"

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील