corona second wave

कोरोना का कहर: महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ में 50% मौतें, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकडे़

Manish meena

देश में कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. अब तक इस घातक वायरस के चपेट में एक करोड़ 87 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं. इस बीच शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि अप्रैल में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, झारखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में थोड़ी अधिक संख्या में मौत दर्ज की जा रही हैं. इसके चलते हम इन राज्यों के साथ संपर्क कर रहे हैं.

तीन राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ में 50 फीसदी मौतें हुई हैं-स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में कोरोनोवायरस से हुई मौतों में वृद्धि का

विश्लेषण किया है और बताया है कि सिर्फ तीन राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली,

छत्तीसगढ़ में 50 फीसदी मौतें हुई हैं. पिछले साल सितंबर में अधिकत 1290

मौतें हुई थीं, जोकि अप्रैल में बढ़कर 3498 में हो गईं. इस महीने की 15

तारीख को 1000 मौतें हुईं और 15 दिनों के अंदर आंकड़ा 3498 तक पहुंच

गया. वहीं, अगर महाराष्ट्र, केरल और पंजाब के आंकड़े देखे जाएं तो 75 फीसदी मौतें इन तीन राज्यों में हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हम मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और सप्लाई पर काम कर रहे हैं

ऑक्सीजन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हम मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और सप्लाई पर काम कर रहे हैं. हमने 8593 मीट्रिक टन ऑक्सीजन 23 राज्यों को उपलब्ध कराई है. इसके साथ ही 1,27,000 नए ऑक्सीजन सिलेंडरों का ऑर्डर किया गया है. वहीं, उसने बताया कि 30 अप्रैल को 3 लाख 86 हजार 452 कोरोना के मामले सामने आए हैं. 5 अप्रैल से एक लाख मामले आने शुरू हुए थे, 15 अप्रैल से दो लाख और अब तीन लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं.

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार