corona second wave

अहमदाबाद में बना 900 बेड का कोविड हॉस्पिटल, DRDO ने 8 दिनों में बनाकर तैयार किया

Manish meena

DRDO ने गुजरात सरकार की मदद से सिर्फ आठ दिनों में अहमदाबाद में 900 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया है। शनिवार से इस अस्पताल में कोरोना मरीजों का प्रवेश शुरू हो जाएगा। यह देश में DRDO का तीसरा कोविड अस्पताल है। इससे पहले, DRDO के कोविड अस्पताल राजधानी दिल्ली और पटना में भी शुरू हो चुके हैं।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय के कन्वेंशन सेंटर में 'धन्वंतरी कोविड अस्पताल' की स्थापना की है

जानकारी के अनुसार, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)

ने अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय के कन्वेंशन सेंटर में 'धन्वंतरी कोविड अस्पताल' की स्थापना की है।

कुल 900 बेड में से 150 बेड में वेंटिलेटर की सुविधा है। बाकी 750 बेड में ऑक्सीजन भी है।

गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री, विजय रूपानी इस कोविड अस्पताल में शुक्रवार शाम को सिस्टम का जायजा लेने जाएंगे।

कोरोना संकट में सेना कर रही है मदद

आपको बता दें कि सेना, अर्धसैनिक बल और राज्य सरकारों की मदद से DRDO देशभर में कुल छह कोविड अस्पताल शुरू

कर रहा है। इनमें से दिल्ली (450 बेड) और पटना (500 बेड) में सेवाएं शुरू हो गई हैं।

लखनऊ (450 बेड) और वाराणसी (750 बेड) में काम जोरों पर चल रहा है।

भारतीय वायुसेना ने लद्दाख में कोविड सेंटर स्थापित करने के लिए पूरे कोविड सेट-अप को एयरलिफ्ट कर लेह पहुंचाया है

इस बीच खबर है कि भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को लद्दाख में कोविड सेंटर स्थापित करने के लिए पूरे कोवीड सेट-अप को एयरलिफ्ट कर लेह पहुंचाया है. इसके अलावा वायुसेना के दो सी-17 ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट्स ने दो खाली लिंडसे क्रायोजैनिक ऑक्सीजन कंटनेर्स को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ पहुंचाया है. एक आईएल-76 विमान ने खाली आईनॉक्स कंटेनर को भी पानागढ़ पहुंचाया है।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"