corona second wave

कमलनाथ के ‘इंडियन कोरोना’ वाले बयान पर भड़के जावड़ेकर, कहा – सोनिया गांधी बताएं कि कांग्रेस नकारात्मक राजनीति क्यों कर रही?

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के कोरोना को लेकर दिए गए बयान पर अब केंद्र सरकार ने कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग अब नकारात्मक राजनीति में आ गए हैं।

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के कोरोना को लेकर दिए गए बयान पर अब केंद्र सरकार ने कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग अब नकारात्मक राजनीति में आ गए हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कमलनाथ ने कोरोना को भारतीय कोरोना कहा और कहा कि हमारी पहचान, मेरा भारत कोविड। यह भारत का अपमान है और कई कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह एक भारतीय संस्करण है, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी देश को किसी भी प्रकार का नाम नहीं दिया गया है। इंडियन कोरोना पर राजनीति ।

Photo | News Nation

जावड़ेकर ने कहा – कमलनाथ ने अब तक नही मांगी हैं माफी

वहीं, प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब तक कमलनाथ ने अपने

बयान के लिए माफी नहीं मांगी है. इसके अलावा कांग्रेस के और भी

कई नेता लगातार इस तरह के बयान दे रहे हैं। कांग्रेस पर हमला

बोलते हुए जावड़ेकर ने कहा कि शुरू में कोवैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन कहा जाता था,

लेकिन अब सबसे ज्यादा प्रभावी कोवैक्सीन ही साबित हो रही है। साथ ही कहा कि

अब उन्होंने नया शब्द ट्रैवल बैन जोड़ा है, लेकिन डब्ल्यूएचओ ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।

जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस के ऐसे बयान देश का अपमान करने के साथ ही कोरोना को लेकर देश की लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं। ऐसे बयानों में वे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। जावड़ेकर ने कहा कि सोनिया गांधी बताएं कि कांग्रेस ऐसी नकारात्मक राजनीति क्यों कर रही है।

कमलनाथ ने क्या कहा था?

इससे पहले शुक्रवार को ऑनलाइन मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि दुनिया में भारतीय कोरोना का पर्याय बन गए हैं। ब्रिटिश प्रधान मंत्री ने कहा कि वे भारतीय कोरोना से डरते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे भारत को महान तो छोड़ दो, मेरा भारत कोविड बन गया। हम कोविड-19 से होने वाली मौतों के कृत्रिम आंकड़े पेश कर पूरी दुनिया को धोखा दे रहे हैं।

देश में तेजी से बढ़ रहे ब्लैक फंगस का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ब्लैक फंगस के मामले में भारत दुनिया की राजधानी बन गया है और अब हम व्हाइट फंगस की राजधानी बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार मौतों का आंकड़ा छुपा रही है।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार