corona second wave

बिना मास्क घूम रहे संतों को पार्षद ने जड़ा थप्पड़, फिर डंडे से पीटा और पूछा- मास्क कहां है, जबकि खुद ने मास्क नही लगा रखा था

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- राजस्थान के हनुमानगढ़ पीलीबंगा में वार्ड नंबर 35 की पार्षद पूनम महंत ने पीलीबंगा इलाके की सड़कों पर बिना मास्क के घूम रहे दो संतों को घेर लिया। पहले थप्पड़ मारा, फिर डंडे से पीटा। इसके बाद पूछा कि मास्क कहां है। संतों में से एक ने अपने गले में एक कपड़ा लपेटा। पार्षद ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाने को कहा। जब इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। जनवरी में कांग्रेस के टिकट पर पार्षद चुनी गईं किन्नर पूनम महंत ने सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि दो अज्ञात लोग बिना मास्क के घूम रहे थे, इसलिए उन्हें पकड़ लिया। घटना मंगलवार सुबह हुई हैं। पार्षद ने संतों को पीटा ।

पार्षद ने कहा दो अज्ञात लोग गली में घूम रहे थे

पार्षद ने सफाई में कहा कि दो अज्ञात लोगों को

सड़क पर चलते देखा गया था। इस दौरान दोनों से

बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया

नहीं दी। अज्ञात लोग कुछ गलत न करे। इस संदेह में, दोनों को पकड़ा और वहां बैठा दिया था। इस दौरान झड़प हुई।

मास्क के लेकर संतों पर धौंस जमा रहीं

वायरल वीडियो में देखा दिख रहा है कि पार्षद नकाब न पहनने की वजह से सड़क से जा रहे दो संतों को डांट रही हैं। इस दौरान, पूनम ने उसे थप्पड़ मार दिया, और उसके बाद उसने एक छड़ी से भी मारा । खास बात यह है कि पूनम ने खुद इस दौरान मास्क नहीं लगा रखा था। मास्क को लेकर दोनों संतों खुब धौंस भी जमाई ।

करतूत छिपाने के लिए दूसरा वीडियो वायरल किया

वीडियो वायरल होने के बाद पार्षद ने नाटकीय तरीके से एक और वीडियो वायरल किया है। इसमें वह घर से निकलते साधु को मास्क देती हुई दिखाई दे रही हैं। साथ ही मास्क लगाने का निर्देश भी दे रही हैं। यह वीडियो कांग्रेस के वार्ड 4 के पार्षद लक्ष्मण गोयल ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया था।

Like and Follow us on :

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार