corona vaccine

वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर: राजस्थान सरकार ने कंपनियों से 20 मई तक वैक्सीन की 1 करोड़ खुराक के प्रस्ताव मांगे

Manish meena

देश में 18+ आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए पर्याप्त टीकाकरण नहीं होने के कारण,राजस्थान सरकार ने ग्लोबल टेंडर के जरिए देश-विदेश की कंपनियों से एक करोड़ वैक्सीन डोज सप्लाई करने की मांग की है। सरकार ने आज एक शॉर्ट टर्म टेंडर निकाला है, जिसमें कंपनियों से 20 मई तक ईमेल के जरिए अपनी बोलियां जमा करने को कहा गया है।

राजस्थान सरकार ने ग्लोबल टेंडर के जरिए देश-विदेश की कंपनियों से एक करोड़ डोज सप्लाई करने की मांग की है

हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक

में कोरोना वैक्सीन आयात करने का फैसला लिया गया. वर्तमान में, भारत

सरकार के ड्रग कंट्रोलिंग जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने केवल 3 टीकों के

आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है। इसमें भारत में दो वैक्सीन का

उत्पादन किया जा रहा है, जबकि तीसरी वैक्सीन रूस से भारत आ रही है।

जो कंपनी हमें जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी, उसी से वैक्सीन लेने की योजना है

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि हमने यह टेंडर विदेशी वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए किया है, जो कंपनी हमें जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी, उसी से वैक्सीन लेने की योजना है।शर्त यह है कि भारत सरकार ने उस टीके के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि सरकार ने यह टेंडर 18 से 44 साल की उम्र वालों को वैक्सीन लगाने के लिए दिया है। राज्य में इस उम्र के करीब 3.25 करोड़ लोग हैं जिनका टीकाकरण किया जाना है।

3.75 करोड़ वैक्सीन ऑर्डर दिये

इससे पहले राज्य सरकार 18 से 44 साल के सीरम संस्था को 3.75 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दे चुकी है, लेकिन कंपनी की ओर से 8 लाख से ज्यादा डोज उपलब्ध नहीं कराई गईं. साथ ही कंपनी ने इतनी बड़ी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए और समय भी भी ज्यादा बताया है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने विदेशों से वेक्सीन खरीदने का फैसला किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाया जा सके।

स्पुतनिक, फाइजर को भी शामिल किया जा सकता है

इस ग्लोबल टेंडर के लिए रूसी कंपनी स्पुतनिक और अमेरिकी कंपनी फाइजर भी शामिल हो सकती हैं। देश में आपातकालीन उपयोग के लिए स्पुतनिक वी वेक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। अमेरिकी कंपनी फाइजर के टीके को अभी तक भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी नहीं मिली है। इसके अलावा भारतीय कंपनी बायोलॉजिकल ई और जायडस कैडिला भी अपनी वेक्सीन बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। कैडिला वेक्सीन के तीन चरण के परीक्षण भी किए जा चुके हैं और परिणामों के बाद, भारत सरकार आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे सकती है। हालांकि, इन दोनों कंपनियों का टीकाकरण होने में अभी समय लगेगा।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील