corona vaccine

राजस्थान में फिर ठप हुआ टीकाकरण: वैक्सीन उपलब्ध न होने से 28 जिलों में स्टॉक खत्म, 26 जुलाई से दोबारा शुरू होने की उम्मीद

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- राजस्थान के 28 जिलों में आज कोरोना वैक्सीन नहीं होने के कारण टीकाकरण अभियान ठप हो गया है। शुक्रवार की देर शाम केंद्र सरकार की ओर से सिर्फ 1.09 लाख वैक्सीन की डोज ही मिली। जिसे जयपुर, सीकर, कोटा, अजमेर और जोधपुर भेजा गया है। जयपुर में आज शहरी क्षेत्र के चुनिंदा केंद्रों पर ही वैक्सीन लगवाई जा रही है, जबकि ग्रामीण इलाकों में आज वैक्सीन नहीं पहुंची है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि लोगों को 26 जुलाई से फिर से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। राजस्थान फिर ठप हुआ टीकाकरण ।

28 जिलों में वैक्सीन खत्म

राजस्थान में टीकाकरण परियोजना के निदेशक डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि आज राज्य के 28 जिलों में वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण स्टॉक खत्म हो गया है। इस वजह से इन जिलों के ज्यादातर केंद्रों को बंद करना पड़ रहा है। अगर कुछ स्टॉक बचा है तो एक-दो केंद्रों पर वैक्सीन लगवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आज उम्मीद है कि वैक्सीन मिल जाएगी। शुक्रवार को सिर्फ 1.09 लाख डोज ही मिली थीं, जिन्हें 5 जिलों में भेजा गया है।

जयपुर में सबसे ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

राजस्थान में जिलेवार स्थिति पर नजर डालें तो जयपुर जिले में अब तक सबसे ज्यादा 25 लाख 71,814 लोगों को टीके लगवाए जा चुके हैं। ये वे लोग हैं जिन्होंने कम से कम एक खुराक ली है। जबकि इनमें से 6 लाख 57,398 लोग ऐसे हैं जिनका टीकाकरण पूरा हो चुका है। इधर जैसलमेर जिले में सबसे कम लोगों को वैक्सीन मिली है। अब तक 2 लाख 43,310 लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है, जबकि इनमें से 63,735 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

राजस्थान के हालात पर नजर डालें तो राज्य की अनुमानित आबादी 7.70 करोड़ है। इस आबादी के 31 प्रतिशत (कुल 2 करोड़ 38 लाख 64,010) ने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक ली है।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार