corona vaccine

CoWIN: अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में खुद ही कर सकते है करेक्शन, जानिए पूरी प्रक्रिया

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- भारत में लगातार कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। टीकाकरण कराने में अहम भूमिका निभा रहे कोविन पोर्टल को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही सरकार ने अब इसमें एक नया फीचर जोड़ा है। अगर आपके टीकाकरण प्रमाण पत्र में कोई गलती हुई है, तो अब आप इसे खुद ही ठीक कर सकते हैं। आप उसे पोर्टल के माध्यम से सुधार सकते हैं।

वेबसाइट पर जाकर बतानी होगी समस्या

आप COVIN पोर्टल पर जाकर अपने टीकाकरण प्रमाणपत्र पर नाम, जन्मतिथि या लिंग बदल सकते हैं। आपको बस Covin की वेबसाइट पर जाकर अपनी समस्या बतानी है। इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जो टीकाकरण प्रमाण पत्र में हुई गलतियों से परेशान थे। सरकार ने अब उनके लिए गलतियों को सुधारना आसान कर दिया है।

कैसे करे बदलाव?

सबसे पहले कोविन पोर्टल खोलें और अपना रजिस्टर्ड नंबर दर्ज करें और अपना अकाउंट खोलें। उसके बाद समस्या की रिपोर्ट करने के विकल्प पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, अपनी समस्या के अनुसार विकल्प चुनें और सही जानकारी दर्ज करें।

कोरोना की वैक्सीन अब फ्री लगेगी

बता दें कि देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है, सोमवार को पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि देशभर में अब सभी के लिए कोरोना की वैक्सीन फ्री कर दी गई है। अब देश में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों पर टीकों का असर देखने के लिए लगातार ट्रायल किए जा रहे हैं, जल्द ही बच्चों के लिए भी कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील