corona vaccine

मंत्री बदलते ही बदल गया वैक्सीनेशन का गणित: जुलाई में कोवैक्सीन की 7.5 करोड़ डोज मिलनी थीं, मिलेंगी 2 करोड़

केंद्र ने इस साल दिसंबर तक वैक्सीन की 225 करोड़ खुराक मिलने का दावा किया था। केंद्र ने खाका तैयार कर बताया था कि किस महीने में किस वैक्सीन की कितनी डोज उपलब्ध होगी। इसके बाद 14 मई को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताया था कि जुलाई में वैक्सीन की कुल 17.08 करोड़ डोज उपलब्ध होंगी. लेकिन अब नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया है कि जुलाई में सिर्फ 13.5 करोड़ डोज ही उपलब्ध होंगे. रोजाना लगने वाला टीकों का औसत भी 44 लाख से कम रहने की आशंका है।

Manish meena

केंद्र ने इस साल दिसंबर तक वैक्सीन की 225 करोड़ खुराक मिलने का दावा किया था। केंद्र ने खाका तैयार कर बताया था कि किस महीने में किस वैक्सीन की कितनी डोज उपलब्ध होगी। इसके बाद 14 मई को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताया था कि जुलाई में वैक्सीन की कुल 17.08 करोड़ डोज उपलब्ध होंगी. लेकिन अब नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया है कि जुलाई में सिर्फ 13.5 करोड़ डोज ही उपलब्ध होंगे. रोजाना लगने वाला टीकों का औसत भी 44 लाख से कम रहने की आशंका है।

सभी कंपनियों की वैक्सीन की खुराक रहेगी कम

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि जुलाई में कोवैक्सिन का

उत्पादन 2 करोड़ से बढ़कर 7.5 करोड़ डोज हो जाएगा। कोवशील्ड

के 7.5 करोड़ और स्पुतनिक के 2.08 करोड़ डोज मिलेंगे। यानी

जुलाई में कुल 17.08 करोड़ डोज उपलब्ध होंगे। लेकिन 26 जून को

ही सुप्रीम कोर्ट में दाखिल पूरक हलफनामे में सरकार ने कहा था

कि जुलाई में कोवैक्सिन की 2 करोड़ खुराक ही उपलब्ध होगी.

नए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि जुलाई में राज्यों को 13.5 करोड़ डोज दी जाएंगी

मई के अनुमान से 5.5 करोड़ खुराक कम है।

कोवशील्ड की 2.5 करोड़ ज्यादा डोज यानि कुल 10 करोड़ डोज मिलेगी।

वहीं, नए हलफनामे में स्पुतनिक की उपलब्धता के बारे में स्पष्ट नहीं किया गया है।

इस बीच नए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि

जुलाई में राज्यों को 13.5 करोड़ डोज दी जाएंगी। इसका शेड्यूल 19 जून को ही राज्यों को दे दिया गया है।

मंत्री के बदलते ही वैक्सीन की उपलब्धता के आंकड़े भी बदल गए

14 मई को सरकार ने दिसंबर तक का प्लान पेश किया, जिसमें लिखा था कि जुलाई में 17.08 करोड़ डोज उपलब्ध होंगे. 23 जून को केंद्र ने कहा- राज्यों को जुलाई में मिलेगी 22 करोड़ खुराक, इससे टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी. 14 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा- राज्यों को जुलाई में सिर्फ 13.50 करोड़ डोज ही मिलनी हैं. अब आगे: मंडाविया के ताजा बयान को आधार मानें तो इस महीने में भी रोजाना के टीकों का औसत 44 लाख से कम होगा.
30 दिन का गणित

ऐसे में औसत दैनिक अधिकतम 44 लाख से अधिक नहीं होगा

देश में 21 जून को 85 लाख से ज्यादा टीके लगवाए गए तो टीकाकरण में तेजी आने की उम्मीद थी। हालांकि, 26 जून को रोजाना के टीकों का औसत (7 दिन) बढ़कर 64.80 लाख हो गया, जो सबसे ज्यादा था। तब से लगातार गिरावट आ रही है। 13 जुलाई को दैनिक औसत 37.68 लाख था, जो इसके उच्च स्तर से 41.4 फीसदी कम है। अब क्योंकि जुलाई में कुल 13.5 करोड़ वैक्सीन का दावा किया जा चुका है। ऐसे में औसत दैनिक अधिकतम 44 लाख से अधिक नहीं होगा।

कितनी खुराक कब मिलेगी यह राज्यों को पहले ही बता दिया जाता है

महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान समेत कुछ राज्यों में वैक्सीन केंद्रों पर भीड़ जुट रही है. राज्यों का कहना है कि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, लोगों को बिना टीकाकरण कराए ही लौटना पड़ रहा है। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा- वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर कुछ राज्य सरकारों के बयान तथ्यों से परे हैं. दरअसल, राज्यों को पहले ही बता दिया जाता है कि उन्हें कब-कब पर कितने टीके दिए जाएंगे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार