Court News

दिल्ली हाईकोर्ट मे पुलिस के जवान ने मारी खुद को गोली , अस्पताल मे मौत

दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर फायरिंग का एक मामला सामने आया है। गेट संख्या तीन पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली।अस्पताल मे इलाज के दौरान हुई मौत

Prabhat Chaturvedi

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर फायरिंग का एक मामला सामने आया है। गेट संख्या तीन पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। इस घटना में किसी अन्य शख्स के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और पूरे घटनाक्रम को लेकर छानबीन कर रही है।

राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबल की आठवीं बटालियन मे काम करता था जवान

जानकारी के अनुसार, दिल्ली हाईकोर्ट के गेट संख्या तीन के पास सुबह लगभग 10:15 बजे गोली चलने की आवाज आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक जवान को घायल अवस्था में पाया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम टिंकू राम है, जो राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबल की आठवीं बटालियन में काम करता था।

राजस्थान अलवर का था निवासी

वह मूल रूप से राजस्थान के अलवर का रहने वाला था। छुट्टी से लौटने के बाद वह सुबह 9:30 बजे ड्यूटी पर पहुंचा था। उसकी ड्यूटी गेट संख्या 3 की सुरक्षा में लगी हुई थी। यहां पर उसने अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली।

आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता है चल सका

पुलिस ने फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उसके परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस मामले को लेकर पुलिस टीम उसके परिवार से संपर्क कर रही है। पूरे घटनाक्रम को लेकर तिलक मार्ग थाना पुलिस छानबीन कर रही है। प्राथमिक जांच में पुलिस ने घरेलू कलह के चलते उसके द्वारा यह कदम उठाए जाने की आशंका जताई है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार