Court News

रंजीत हत्याकांड : बाबा राम रहीम सहित 5 आरोपी दोषी करार , 12 अक्टूबर को होगी सजा घोषित

राम रहीम पर चल रहे रंजीत हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुनारिया जेल में बंद राम रहीम सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है, जिसमें से एक आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है।

Prabhat Chaturvedi

पंचकूला: राम रहीम पर चल रहे रंजीत हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुनारिया जेल में बंद राम रहीम सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है, जिसमें से एक आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है। इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 12 अक्टूबर को सभी दोषियों की सजा का ऐलान करेगी। राम रहीम के साथ कृष्णलाल, जसवीर, सबदील और अवतार भी आरोपी

पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने फैसले पर लगा रखी है रोक

बता दें कि रंजीत सिंह मर्डर केस में गुरमीत राम रहीम पर हत्या का षड़यंत्र रचने का आरोप है। पिछली सुनवाई के दौरान आरोपी अवतार, जसवीर और सबदिल कोर्ट में मौजूद थे और बचाव पक्ष के वकील ने फाइनल बहस के सभी दस्तावेज CBI कोर्ट में जमा किए थे। अदालत ने सीबीआई से इस पर बहस करने के लिए पूछा, लेकिन एजेंसी ने बहस नहीं की। सीबीआई की अदालत ने 26 अगस्त तक मामला सुरक्षित रखा था। लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने 27 अगस्त तक के लिए इस केस के फैसले पर रोक लगा दी थी। ये रोक अब तक जारी है।

ये है मामला

रंजीत मर्डर मामला 2002 का है और 2003 में ये मामला सीबीआई के पास आया था। मामले में कुल 6 आरोपी हैं जिसमें से एक आरोपी का नाम सबदिल है, दूसरे का नाम जसवीर है, तीसरे का नाम अवतार है, चौथे का नाम इंद्रसेन है। जिसकी उम्र करीब 87 साल है जोकि हाजिरी माफी पर है। वही पांचवे आरोपी का नाम कृष्णा है जो पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सजा काट रहा है और छठा आरोपी गुरमीत राम रहीम है जो पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले और साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहा है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार