Coronavirus

RPF ने के अनुसार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में अब तक 80 लोगो की मौत

Sidhant Soni

न्यूज़- लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए चलाई गई श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन जानलेवा साबित हो रही है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक 9 मई से 27 मई के बीच श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों में लगभग 80 मजदूरों की मौत हो चुकी है। हालांकि रेलवे की तरफ से ये कहा गया है जिन लोगों की मौत हुई है वो किसी और बीमारी से मरे हैं। कुछ लोग तो इलाज के लिए ही शहरों में फंसे थे। स्पेशल ट्रेन शुरू होने के बाद ही उन्होंने घर का रास्ता पकड़ा था। इससे पहले ऐसी रिपोर्ट आ रही थी कि थकान, गर्मी और भूख के कारण यात्रियों की मौत हुई है।

80 लोगों के मौत की पुष्टि करते हुए आरपीएफ ने कहा कि इस बारे में शुरुआती सूची बन चुकी है। राज्यों के साथ समन्वय के बाद अंतिम सूची भी जल्दी ही तैयार हो जाएगी। आपको बता दें कि ऐसी खबरें आ रही है कि ट्रेनें अपने निर्धारित समय से बहुत देरी से चल रही हैं। इस भीषण गर्मी में 25 घंटे का सफर 50 घंटे में पूरा हो रहा है। कई ट्रेनें तो अपने गंत्वय स्थान पर 72 घंटे की देरी से पहुंची हैं।

रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष वीके यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि किसी की भी मौत बहुत बड़ी क्षति है। इंडियन रेलवे की एक नियंत्रण प्रणाली है। अगर कोई बीमार पाया जाता है तो ट्रेन को फौरन रोक दिया जाता है उसे नजदीक के अस्‍पताल भेजा जाता है। उसके जिंदगी को बचाने के लिए पूरी कोशिश की जाती है। उन्‍होंने बताया कि कई ऐसे यात्रियों का इलाज कराया गया है।

कई महिलाओं की डिलीवरी भी हुई है। उन्‍होंने आगे कहा कि मैं इन परिस्थितियों में भी यात्रा करने वाले मजदूरों की दुर्दशा की कल्पना कर सकता हूं। मौतों के मामले में, स्थानीय क्षेत्र कारण की जांच करते हैं और जांच के बिना, ऐसे आरोप हैं कि भोजन की कमी नहीं होने पर वे भूख से मर गए। कुछ मौतें हुईं और हम आंकड़े संकलित कर रहे हैं। हम कुछ दिनों में आंकड़े जारी करेंगे।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"