Coronavirus

एक्टर संजय खान की बेटी फराह अली की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

बॉलीवुड अभिनेता संजय खान की बेटी और ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान की बहन फराह खान अली का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है

Sidhant Soni

न्यूज़- बॉलीवुड अभिनेता संजय खान की बेटी और ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान की बहन फराह खान अली का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है, फराह ने खुद ही इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है, फराह ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है लेकिन वो 29 अप्रैल तक क्वारंटाइन में रहेंगी। आपको बता दें कि 50 साल की फराह पेशे से जूलरी डिज़ाइनर हैं, उन्होंने डीजे अकील से शादी की है, वह दो बच्चों की मां हैं।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही फराह खान अली ने हाल ही ट्विटर पर खुलासा किया था कि उनके हाउस स्टाफ में से एक मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसके बाद उनका पूरा परिवार खुद को क्वारंटाइन कर लिया और उनके सभी घरवालों का टेस्ट हुआ, जिसमें फराह कोरोना निगेटिव निकली हैं।

फराह ने ट्विटर पर लिखा था कि कोविड की खबर वायरस से ज्यादा जल्दी फैल रही है, मेरे घर का एक स्टॉफ मेंम्बर आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, इसलिए मैं उसे फैसिलिटी में भेज रही हूं, हम सब ने भी घर में आज कोरोना टेस्ट करवाया और सब क्वारंटीन में जा रहे हैं, सुरक्षित रहें और मजबूत बनें, यह वक्त भी गुजर जाएगा।

मालूम हो कि भारत में कोरोना के सार्वधिक मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं,अकेले 2000 से ज्यादा मरीज मुंबई में हैं लेकिन इसके बावजूद बीएमसी का दावा है कि मुंबई में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है, बीएमएसी ने ये दावा मुंबई में शुरू किए गए 'फीवर क्लिनिक' में लोगों की जांच और उसके बाद पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के आधार पर किया है।

दरअसल बीएमएसी इन दिनों 'फीवर क्लिनिक' चला रही है, जिसमें अब तक 3,585 लोगों की प्राथमिक जांच की गई, जिसमें सिर्फ 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी आधार पर बीएमसी ने दावा किया है कि मुंबई में भले ही मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन इसका स्तर अभी 'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' तक नहीं पहुंचा है, इसका मतलब मुंबई में कोरोना अभी दूसरे चरण में ही है, जिसे रोकने की पूरी तैयारी है।

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ है। कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर अब 13,387 हो गई है। इस वायरस के संक्रमण से अब तक 437 लोगों की मौत हुई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1749 हो गई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1007 मामले सामने आए हैं जबकि 23 नई मौतें हुई हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार